
सलखुआ के छात्र – छात्रा का रहा जलवा, बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में लहराया परचम
राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी हुआ। सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड क्षेत्र में साइंस, कला व कामर्स संकाय में छात्र – छात्रा ने अच्छा अंक लाकर परचम लहराया। सलखुआ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अच्छा अंक लाकर परचम लहराया है। सलखुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित महंत मिट्टू दास, कन्या उच्च विद्यालय सलखुआ व अन्य प्लस टू विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने अच्छा अंक लाया है। सलखुआ बाजार मेन रोड स्थित ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल सह कोचिंग संस्थान के प्राचार्य नीतीश कुमार ने बताया कि सलखुआ के कई छात्र – छात्राओं ने इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास किया है।
जिसमें दीप्तांशू कुमार को 443,सुशील कुमार को 435, अभिलाषा कुमारी को 405 समेत 61 छात्र – छात्राओं में से 45 ने फस्ट डिविजन से पास कर परचम लहराया है। और 16 छात्र – छात्राओं ने सकेंड डिवीजन से पास किया है।वही सलखुआ प्रखंड के उटेसरा पंचायत के गोरीडीह निवासी मोहन कुमार के पुत्र हिमांशु कुमार ने 427 अंक लाकर अपने माता पिता, शिक्षक का मान बढ़ाया है। सफल छात्र ने एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर का खुशी का इजहार किया है। इंटर का परिणाम आते ही सफल छात्र – छात्राओं की टोली ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल सह कोचिंग सेंटर पहुंच खुशी का इजहार किया।

