Thursday, December 18

सहरसा(बिहार)।सलखुआ प्रखंड के बच्चों ने मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में लहराया परचम।

सलखुआ प्रखंड के बच्चों ने मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में लहराया परचम।

राकेश कुमार यादव। सहरसा(बिहार) 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 29 मार्च को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। जिसमें इस वर्ष भी सलखुआ प्रखंड के महंत मिट्ठू दास उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय व अन्य स्कूलों के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया। वही सलखुआ

मुख्य बाजार स्थित ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल सह कोचिंग सेंटर के छात्रों ने एक बार फिर परचम लहराया है।मैट्रिक परीक्षा में सलखुआ निवासी अरुण यादव व माता कंचन देवी के पुत्र गुलशन कुमार ने 467 अंक लाकर प्रखंड का मान बढ़ाया है। कोचिंग के प्रार्चाय ने बताया कि 120 छात्रों में 96 बच्चों ने प्रथम श्रेणी व 22 बच्चों ने द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण किया है। बच्चों के सफलता पर ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल सह कोचिंग सेंटर में शनिवार को समाहरोह में बच्चों ने रंग अबीर खेल खुशियां मनायी। वहीं प्राचार्य नीतीश कुमार उर्फ छोटू सहित अन्य शिक्षकों ने बच्चों की शत प्रतिशत सफलता पर मिठाई खिला उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्राचार्य नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी संस्था 18 वर्षों से सलखुआ प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने सहित इस सुदुर इलाके के बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है। साथ ही छात्रों की प्रतिभा को तराश कर उसे कुशल शिक्षकों द्वारा तैयारी कराई जाती है जिसका परिणाम एक बार पुनः देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि सफलता सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं रह गई है। अब ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी अच्छे अंक प्राप्त कर आगे बढ़ रहें हैं। वहीं इस वर्ष ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल सह कोचिंग सेंटर के 16 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर संस्थान का मान बढ़ाया है। वहीँ गुलशन कुमार ने 467 अंक, शिवम कुमार ने 457, हिमांशु कुमार ने 452, लक्षमण कुमार 452, आदित्य कुमार 443, शिवम कुमार 443, दुर्गेश कुमार 436, अंशु कुमारी 421, सुरुचि कुमारी 421, साधना कुमारी 418, राहुल कुमार 412, मनीष कुमार 409, रामकुमार 408, अंशु कुमारी 404, मनखुश कुमार 402, कृष्णा कुमार 401 अंक हासिल किया।इस मौके पर प्राचार्य नीतीश कुमार उर्फ छोटू, शिक्षक शशि कुमार, चंदेश्वरी मेहता, राजन सिंह, आशुतोष कुमार, नीतीश कुमार, मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *