Tuesday, December 16

सहरसा (बिहार) ।नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ यज्ञ का हुआ उद्घाटन समारोह आयोजित,भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।

नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ यज्ञ का हुआ उद्घाटन समारोह आयोजित,भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।

राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार) 

सहरसा।जिले के सलखुआ प्रखंड के कोपरिया गांव में आयोजित 9 दिवसीय विष्णु महायज्ञ का मंगलवार को विधिवत उद्घाटन मधेपुरा लोक सभा क्षेत्र के सांसद दिनेश चन्द्र यादव, खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, पूर्व विधायक डॉ अरूण कुमार यादव, भाकपा नेता ओमप्रकाश नारायण, सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन,प्रखंड प्रमुख शबनम कुमारी, जदयू नेता ललन कुमार यादव, विनय यादव सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस मौके पर यज्ञ कमिटी के सदस्यों के द्वारा अतिथियों को पाग व सॉल देकर सम्मानित किया गया। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने कहा कि कोपरिया के धरती पर हो रहे इतने बड़े आयोजन के लिए मैं सभी को शुभकामनाएं देते हैं, इतने बड़े आयोजन के लिए कोपरिया ग्रामवासी सहित महंत राम नारायण दास त्यागी जी बीते कई महिनों से लागातार कार्य करते आ रहे हैं। इन्ही सभी के आग्रह पर मैं लोकसभा सत्र छोड़ कर कर कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुआ, चुकी इस कार्यक्रम में देश के सबसे बड़े कथा वाचकों में शामिल देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज आ रहे हैं। इसलिए हमारा यह कर्तव्य है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, हमे यह ध्यान रखना है आने वाले नौ दिनों तक यह कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढ़ंग से संचालन हो। वही खगड़िया लोक सभा क्षेत्र के पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम के लिए सभी को साधुवाद देता हूँ, हर धर्म हमे सिखाता है की आपस में भाई चारा और प्रेम रखे, आपको याद होगा की आजादी के वक्त सभी जाती धर्म के लोगों ने आपस में एकता बना कर भारत को आजादी दिलाई थी। हमे उम्मीद है कि कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज जब यहाँ आएगें तो अपने प्रवचन के द्वारा समाज व देश में इंसानियत का पैगाम देगे। वही पूर्व विधायक डॉ अरूण कुमार यादव ने कहा की विष्णु महायज्ञ के आयोजन से कोपरिया समेत देश का कल्याण होगा, महायज्ञ के आयोजन के लिए कोपरिया ग्रामवासी धन्यवाद के पात्र है। वही सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने कहा की यज्ञ एक वैज्ञानिक और आध्यात्मिक प्रकृया है, यज्ञ को शास्त्रों में सर्वश्रेष्ठ कर्म माना गया है। कोपरिया की पावन धरती पर हो रहे 108 कुंडीय यज्ञ से आध्यात्मिक संपदा के साथ साथ सारी मनोकामनाएं पूर्ण होगी। इस मौके पर सलखुआ मुखिया संघ के अध्यक्ष रणवीर यादव, संवेदक जवाहर यादव, संजीव कुमार उर्फ भन्टू यादव, प्रशुन सिंह, राजद नेता रतिलाल यादव, पुर्व उप प्रमुख इन्द्रदेव यादव, संजीव कुमार भारती, प्रखंड संयोजक जन सुराज के मिथिलेश चौधरी सहित अन्य मौजूद थे। 

निकाली गई कलश शोभायात्रा…. 

सलखुआ प्रखंड के कोपरिया गांव में आयोजित नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ को लेकर मंगलवार की सुबह भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।

महंत राम नारायण दास त्यागी के मौजूदगी में 2100 पिला वस्त्र धारण कर कन्याओं व महिलाओं के द्वारा यज्ञ स्थल से सिर कलश रखकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा यज्ञ स्थल से फनगो हॉल्ट स्थित कोसी नदी से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पवित्र जल भर कर गाजे बाजे के भक्तिमय धून पर फनगो गांव होते हुए कोपरिया गांव के मुख्य मार्ग होकर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचे। जहां सभी कलशो को भव्य मंडप में स्थापित किया गया। महंत राम नारायण दास त्यागी की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष किरण देवी, वीआईपी नेता मिथिलेश विजय, पैक्स अध्यक्ष राजधर यादव,सत्रुधन यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

शुरू हुई 108 कुंडीय विष्णु महायज्ञ…..

मंगलवार को कोपरिया गांव में 108 कुंडीय विष्णु महायज्ञ को लेकर मधेपुरा सांसद दिनेश चन्द्र यादव सहित अन्य के द्वारा कार्यक्रम का फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किए जाने के उपरांत यज्ञ स्थल पर बनाए गए भव्य मंडप में 108 कुंडीय यज्ञ की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत शुरूआत की गई। इस मौके पर मधेपुरा सांसद दिनेश चन्द्र यादव और खगड़िया लोकसभा के पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने यज्ञ स्थल पर बनाए गए 109 विभिन्न देवी देवताओं की मुर्ती का दर्शन किया। इधर कार्यक्रम के उद्घाटन उपरांत कार्यक्रम स्थल के निकट उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद खीर का वितरण किया गया।

सड़क मार्ग द्वारा सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे महाराज जी… 

मंगलवार को देश के बड़े कथा वाचकों में शामिल देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज 108 कुंडीय विष्णु महायज्ञ में शामिल होने फ्लाईट के माध्यम से दोपह तीन बजकर 45 मिनट पर दरभंगा एयरपोर्ट उतरे, जहां उनका स्वागत सलखुआ प्रखंड के कोपरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार उर्फ भिन्सी यादव, सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की सहित अन्य ने बुके देकर किया। कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज दरभंगा से सड़क मार्ग द्वारा सिमरी बख्तियारपुर के लिए रवाना हुए, शाम करीब साढ़े छह बजे महाराज जी सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे। यहाँ बता दे की कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज की कथा कोपरिया गांव स्थित यज्ञ स्थल पर बुधवार से शुरू होगी। प्रत्येक दिन दोपहर दो बजे से शाम करीब पांच बजे तक वे कथावाचन करेंगे। वही शाम पांच बजे से रात 8 बजे तक अयोध्या से आए अन्य साधु संतों के द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम किया जाएगा। रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक रास लीला का कार्यक्रम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *