स्कूल से लौट रहे अध्यापक की बाइक बिजली पोल से टकराई मौके पर हुई मौत।
बदायूं / कहते है हर व्यक्ति की मौत का समय पहले से ही तय होता है समय से पहले या समय के बाद किसी को मौत नहीं आ सकती ।ऐसा ही जनपद के थाना उसावां क्षेत्र में उस समय देखने को मिली जब एक उच्च प्राथमिक स्कूल के शिक्षक स्कूल में बच्चो को शिक्षा देकर बाइक द्वारा अपने घर जाने के लिए बाइक से निकले लेकिन रास्ते में सड़क किनारे खड़े बिजली पोल से अचानक उनकी बाइक टकरा गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार थाना उसावां क्षेत्र के ग्राम अस्थारमई निवासी राजकुमार सिंह जनपद शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम काकोडा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे आज पूरा समय स्कूल में बच्चो को शिक्षा देकर छुट्टी के समय अपनी बाइक द्वारा अपने घर जा रहे थे तभी एम एफ हाइवे पर ग्राम मारौरी के पास सड़क किनारे खड़े बिजली पोल से उनकी बाइक अचानक टकरा गई बताते है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर में बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया इसी दौरान उनका हेलमेट भी टूट गया और उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी ।

