Thursday, December 18

बलिया।शिक्षामित्र के होनहार बेटे का ग्रीन पार्क कानपुर में क्रिकेट खेलने के लिए चयन :लोगों में चहुंओर खुशी का माहौल 

शिक्षामित्र के होनहार बेटे का ग्रीन पार्क कानपुर में क्रिकेट खेलने के लिए चयन :लोगों में चहुंओर खुशी का माहौल 

संजीव सिंह बलिया। बलिया के दो होनहार ग्रीन पार्क कानपुर में क्रिकेट खेलने के लिए चयन हुआ है। जिसमें लोगों में हर्ष है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

क्षेत्र के उभरते हुए युवा क्रिकेटर प्रतीक सिंह चौहान(लक्की)पुत्र कंपोजिट विद्यालय परशुरामपुर के शिक्षामित्र सुनील सिंह चौहान व अमितेश यादव पुत्र जयंत यादव का चयन ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर के लिए हुआ है। प्रतीक सिंह ग्राम पंचायत परशुरामपुर व अमितेश यादव ग्राम पंचायत परसिया रुपपुर गांव के निवासी हैं। दोनो वर्तमान में इंडियन क्रिकेट अकादमी नगरा से अपना प्रशिक्षण कोच अब्दुल्लाह शाह के नेतृत्व में कर रहे थे। दो युवाओं का कानपुर के ग्रीन स्टेडियम में चयन होने से कोच अब्दुल्लाह शाह अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। क्रिकेटर प्रतीक सिंह ने बताया कि हमारे इस कामयाबी के पीछे मेरे बाबा ग्राम प्रधान नंदलाल चौहान के साथ साथ पापा शिक्षामित्र सुनील कुमार चौहान का भी बहुत बड़ा सहयोग रहा है ।जो मुझे हर समय प्रोत्साहित किया करते हैं। मै यह मुकाम अपने गार्जियन लोगो के साथ साथ अपने गुरु अब्दुल्ला शाह का हमारे ऊपर हमेशा आशीर्वाद रहा है।

जनक चौहान चौहान,रामसलिक चौहान,जितेंद्र चौहान,देवेंद्र चौहान,लल्लन शर्मा के साथ साथ गांव के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *