
जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, एक वृद्ध की इलाज के दौरान गई जान ।
राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)
सहरस जिले के सलखुआ थाना के गोरदह पंचायत के कबैया मुसहरी में पुराने जमीन विवाद को लेकर गुरूवार की शाम दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल एक वृद्ध व्यक्ति की इलाज के दौरान सदर अस्पताल सहरसा में जान गवानी पड़ी। घटना के संबंध में मृतक 60 वर्षीय राजेन्द्र सादा की पत्नी लीला देवी ने बताया कि मेरे बने घर व बास की जमीन पर मेरे परोसी राजकुमार सादा, सीताराम सादा के द्वारा टायटल केस कर दिया है। वही केस का तारिख कर मेरे पति घर लौटा तो वे लोग एकजुट होकर लाठी डंटा लेकर आंगन में धूस कर मारपीट करने लगा, मारपीट में मेरा पति राजेन्द्र सादा व पुत्र दीपक सादा घायल हो गया। घायल को परिजनों ने आनन फानन में सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल राजेन्द्र सादा की जआन चली गई।घटना की सूचना पर शुक्रवार को सलखुआ पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

