Thursday, December 18

भदोही।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कृष्णा यादव ने मारी बाजी , 10 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से किया गया सम्मानित।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कृष्णा यादव ने मारी बाजी , 10 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से किया गया सम्मानित।

शरद बिंद/भदोही।

दुर्गागंज भदोही।अभोली ब्लाक के कुशौली बाजार में स्थित शांति शिक्षा सदन इंटरमीडिएट कॉलेज में शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया है और 10 विद्याथिर्यों को सांत्वना पुरस्कार देकर उत्साहवर्धक किया गया है।

कार्यक्रम में कुशौली गांव निवासी आईएएस अधिकारी ऋषभ भट्ट ने मेधावियों का माल्यार्पण करके और पुरस्कृत करके सम्मानित किया है।

इस संबंध में प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार भट्ट ने बताया कि विद्यालय के बच्चों की प्रतिभा निखारने और प्रतियोगी परीक्षाओं में निडर होकर हौसला अफजाई करने के सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कृष्णा यादव, द्वितीय स्थान पर अवनीश कुमार बिंद कृष्ण कुमार मौर्या आदित्य राय और तृतीय स्थान पर आयुषी यादव और संध्या यादव संयुक्त रूप से सफल हुई।

शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया है। इसके अलावा 10 विद्याथिर्यों को सांत्वना पुरस्कार देकर उत्साहवर्धक किया गया। इस मौके पर नीरज शर्मा , अभिषेक कुमार पाण्डेय , शिवम पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *