
फूट-फूट कर रोने लगे पूर्व छात्र और ग्रामीण ,
सेवानिवृत प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार यादव को भावभीनी दी गई विदाई
शरद बिंद/ भदोही।
दुर्गागंज भदोही।अभोली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रामनगर में शुक्रवार को सेवानिवृत प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार यादव का इंचार्ज प्रधानाध्यापक अमित कुमार के नेतृत्व में क्षेत्रीय नागरिकों और शिक्षकों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया । न्याय पंचायत के समस्त शिक्षकों द्वारा पहुंचकर उनका माल्यार्पण कर उन्हें गीता की पुस्तक, कलम, डायरी , शाल , राम नामी भेंट कर अभिनंदन किया गया।इस दौरान शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार यादव ने कहा कि प्रमोद कुमार यादव अपने सेवा काल में बड़े ही तन्मयता और समर्पण भाव पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया उनके व्यवहार और सदाचार को भूलाया नहीं जा सकता। आपे द्वारा किया गया कार्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है। आरपी कमलेश कुमार पांडे ने कहा कि प्रमोद कुमार यादव ने शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। उनकी कमी आजीवन विद्यालय परिवार को खलती रहेगी। इस टॉपिक पर पूर्व प्रधान बृजलाल मनोज सिंह ने भी कहा कि विद्यालय में सभी बच्चों को अपने बच्चों की तरह प्यार दुलार के साथ पढ़ाया आज आप जा रहे हैं हम लोगों को बहुत दुख है। कई पूर्व छात्र भी पहुंच कर अपने शिक्षक को गले लगाकर फूट-फूट कर रोने लगे और शिक्षक भी रोने पर विवश हो गए। लोगों द्वारा उन्हें शांत कराया गया।
कक्षा 5 के विद्यार्थियों की विदाई की गई इस दौरान कक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले यश विश्वकर्मा प्रथम, अंशिका सरोज द्वितीय, आदर्श कुमार तृतीय स्थान पर रहे स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और सभी छात्रों को विदाई की गई और उन्हें भी पानी का बोतल दिया गया l इस इस मौके पर विद्यालय स्टॉफ सहायक अध्यापक अनिल कुमार पटेल, मुकुंद लाल गौतम, पारसनाथ सिंह यादव, शिक्षामित्र रीता दुबे, नेहा पाल, संतोष सिंह ,अरविंद कुमार तिवारी, संतोष कुमार, आनंद प्रकाश गुप्ता ,संजय विश्वकर्मा, अरविंद कुमार यादव, सुनील तिवारी दिलीप कुमार पटेल, जगरजीत पाल, अनूप कुमार बिंद

