Thursday, December 18

Author: Satyarath Staff

शाहजहांपुर में यातायात माह समापन समारोह संपन्न, उत्कृष्ट योगदान देने वाले संस्थानों व पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
शाहजहांपुर में यातायात माह समापन समारोह संपन्न, उत्कृष्ट योगदान देने वाले संस्थानों व पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा जागरूकता को दिया बढ़ावा, शिक्षकों व नागरिकों से अनुशासन अपनाने की अपील  शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  जनपद की पुलिस लाइन में यातायात माह समापन समारोह का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने यातायात जागरूकता माह के दौरान उत्कृष्ट सहभागिता व सहयोग प्रदान करने वाले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, स्वयंसेवी संगठनों तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया। समारोह में वीडीएफ स्कूल, एस.के. पब्लिक स्कूल, जी.आई.सी. स्कूल, आकांक्षा स्कूल, जनता इंटर कॉलेज तथा सुदामा स्कूल सहित अनेक विद्यालयों को यातायात जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिक...

शाहजहांपुर।मुमुक्षु क्रिकेट लीग के नवें मुकाबले में जीत साइंस इलेवन के नाम

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
मुमुक्षु क्रिकेट लीग के नवें मुकाबले में जीत साइंस इलेवन के नाम शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग में नवें दिन का मैच स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज की टीम साइंस-11 तथा स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज की टीम एसडीएस-11 के मध्य खेला गया। खेल के मैदान पर मौजूद दर्शकों की भीड़ का रोमांच एवं उत्साह देखने के काबिल था। मैच का टॉस एसडीएस-11 टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एसडीएस-11 की टीम 16 ओवर में 6 विकेट खोकर महज 95 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी। साइंस-11 की टीम ने जवाबी पारी में धुंआधार प्रदर्शन करते हुए मात्र 6.5 ओवर में केवल 2 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाकर जीत अपने नाम करते हुए मैच को समाप्त कर दिया। 19 गेंदो पर 6 छक्के और 3 चौके जड़कर 55 रन बनाने वाले साइंस-11 के जुझारू खिलाड़ी डॉ अंकित अवस्थी को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। डॉ आलोक कुम...

शाहजहांपुर।विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एच.आई.वी./एड्स विषयक जनजागरूकता रैली को सीडीओ ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना।

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एच.आई.वी./एड्स विषयक जनजागरूकता रैली को सीडीओ ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना। शाहजहांपुर । योगेंद्र यादव विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जनपद स्तर पर एच.आई.वी./एड्स विषयक जनजागरूकता हेतु एक वृहद 'विश्व एड्स दिवस रैली' का आयोजन किया गया। विश्व एड्स दिवस 2025 की थीम "बाधाएं दरकिनार , एच आई वी पर सशक्त प्रहार " स्लोगन के बैनर पोस्टर लेकर रैली निकली है। सीडीओ अपराजिता सिंह सिनसिनवार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर सी.एम.ओ. कार्यालय परिसर में समाप्त हुई। रैली में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने हाथ में जागरूकता स्लोगन लिखे हुए बैनर पोस्टर लेकर रैली में प्रतिभाग किया। रैली में आर्य महिला इण्टर कॉलेज ,स्काउट गाइड बैंड बेसिक शिक्षा विभाग जनता इण्टर कॉलेज ,आर्य महिला डिग्री कॉलेज ,राजकीय इण्टर कॉलेज ,देवी प्रसाद इण्टर कॉलेज ,इस्लामिया इण...

शाहजहाँपुर।जनपद के थाना पुवायाँ पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र मय करतूस सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
जनपद के थाना पुवायाँ पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र मय करतूस सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  पुलिस अधीक्षक के निर्देशनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक पुवायाँ के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियुक्तों के सत्यापन व अवैध हथियार के दुरूपयोग व बिक्री को रोकने हेतु सघन अभियान के तहेत बीती रात  गस्त के दौरान थाना पुवायाँ पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सौरभ पुत्र राजे उर्फ राजेन्द्र मिश्रा उम्र करीब 27 वर्ष नि0 मो0 हरदयाल कूचा कस्बा व थाना पुवायाँ, जनपद शाहजहाँपुर को जेवा बाईपास हाईवे के पास से  हिरासत पुलिस में लिया गया । जिसकी जामा तलाशी से हाथ में पकङ एक सफेद थैले में 01 तमन्चा व पहने हुए लोअर की दायी जेब से 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर थाना पुवायाँ ने मुकदमा  पंजीकृत...

बदायूँ।डीएम ने तहसीलों का निरीक्षण कर लिया विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति का जायजा।

उत्तर प्रदेश, बदायूं
डीएम ने तहसीलों का निरीक्षण कर लिया विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति का जायजा। बदायूं । जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के संबंध में तहसील सदर व सहसवान में विधानसभा क्षेत्र सदर, शेखूपुर व सहसवान में कराए जा रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ उनके उत्साहवर्धन के लिए उन्हें फिल्म (मूवी) भी दिखाई जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा एसआईआर से संबंधित हो रहे फीडिंग सहित अन्य संबंधित कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने फार्म-6, 7 व 8 की प्रविष्टियों की प्रगति का अवलोकन भी किया। उन्होंने मै...

शाहजहांपुर।मतदाता गणना प्रपत्र अविलंब भरकर बीएलओ के पास करें जमा : डीईओ 

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
मतदाता गणना प्रपत्र अविलंब भरकर बीएलओ के पास करें जमा : डीईओ  शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में मतदाता सूची से सम्बन्धित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस०आई०आर०) का कार्य चल रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि गणना प्रपत्र सुस्पष्ट रूप से भरकर बी०एल०ओ० के पास तत्काल जमा कर दे, जिससे मतदाता सूची में नाम शामिल किया जा सके। मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने का लक्ष्य सामूहिक प्रयासों से ही पूरा होगा। सभी जनपदवासी अविलंब अपना गणना प्रपत्र को भरकर हस्ताक्षर कर अपने बीएलओ या मतदान बूथ पर अनिवार्य रूप से जमा करें। मतदाता ‘शुद्ध निर्वाचक नामावली-मज़बूत लोकतंत्र’ अभियान के प्रति उत्साह दिखाएं। अंतिम तिथि 4 दिसंबर का इंतजार ना करें, अपना गणना प्रपत्र आज ही भरें, कोई भी पत्र मतदाता न छ...

बदायूँ।डीएम ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश, बदायूं
डीएम ने किया जिला कारागार का निरीक्षण बदायूँ । जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा जिला कारागार बदायूँ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बन्दी बैरकों, पाकशाला, चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक व प्रतिबंधित सामाग्री का मिलना प्रकाश में नहीं आया है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए जेल अधीक्षक को साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा सीसीटीवी कैमरो के संचालन के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।...

शाहजहांपुर।मुमुक्षु क्रिकेट लीग के आठवें मुकाबले में जीत यूथ-इलेवन के नाम

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
मुमुक्षु क्रिकेट लीग के आठवें मुकाबले में जीत यूथ-इलेवन के नाम शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग में आठवें दिन का मैच स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज की टीम यूथ-11 तथा श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ की टीम एसएसएमवी-11 के मध्य खेला गया। खेल के मैदान पर मौजूद दर्शकों की भीड़ का रोमांच एवं उत्साह देखने के काबिल था। मैच का टॉस यूथ-11 टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। यूथ-11 टीम ने 16 ओवर में 3 विकेट खोकर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया। एसएसएमवी-11 की टीम ने भी जवाबी पारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन यह टीम 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी। नतीजतन जीत का दर्जा यूथ-11 के नाम रहा। 52 गेंदो पर 7 छक्के और 3 चौके जड़कर 74 रन बनाने वाले यूथ-11 के खिलाड़ी दीपक कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। खेल के दौरान शिवओम शर्मा कमेंटेटर की भ...

शाहजहांपुर।यातायात जागरूकता को लेकर सहयोग संस्था ने लगाया कैंप : यमराज बन रोड पर उतरे जेपी पब्लिक स्कूल के बच्चे 

उत्तर प्रदेश, शाहजहाँपुर
यातायात जागरूकता को लेकर सहयोग संस्था ने लगाया कैंप : यमराज बन रोड पर उतरे जेपी पब्लिक स्कूल के बच्चे    शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव  महानगर के सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर पब्लिक को जागरूक करने हेतु सहयोग संस्था की ओर से यातायात जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ADM F/R अरविंद कुमार, नगर आयुक्त डॉ विपिन मिश्रा IAS, सीओ सदर प्रियांक जैन ,arto सर्वेश कुमार सिंह, यातायात प्रभारी विपिन मिश्रा आदि मौजूद रहे । कैंप की ओर से जेपी पब्लिक स्कूल ब लीड कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया और जेपी पब्लिक स्कूल के बच्चे यमराज वन रोड पर उतरे , और जो हेलमेट लगाए थे उनको गुलाब का फूल दिया व जो हेलमेट नहीं लगाए थे उनको गदा मारते हुए हेलमेट पहनाया ,और चित्रगुप्त से सभी का भविष्य दिखलबाया , कि यातायात के नियमों का पालन करना अति...

बदायूँ।मण्डलायुक्त ने किया एसआईआर के कार्यां का निरीक्षण, बीएलओ सम्मानित

उत्तर प्रदेश, बदायूं
मण्डलायुक्त ने किया एसआईआर के कार्यां का निरीक्षण, बीएलओ सम्मानित बदायूँ । मण्डलायुक्त भूपेन्द्र एस चौधरी ने शनिवार को दातागंज तहसील विधानसभा में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यां का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाने से न छूटे। उन्होंने अपनी भाग संख्या का कार्य सर्वप्रथम पूर्ण करने वाले आंगनबाड़ी अनुपम सिंह, बबीता गुप्ता, शारदा एवं रोजगार सेवक हरिओम सहित 04 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। मण्डलायुक्त ने कहा कि मतदाता सूची का त्रुटिहीन व पारदर्शी होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्यां में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण निष्पक्षता व सूचितापूर्ण ढंग से कार्य करें। उन्होंने कहा कि निर...