Tuesday, December 16

Author: Rajnarayan

भदोही।मोढ़ में समाजसेवी ने कराया कीचड़ साफ, ग्रामीणों को मिली राहत ।      

उत्तर प्रदेश, भदोही
मोढ़ में समाजसेवी ने कराया कीचड़ साफ, ग्रामीणों को मिली राहत ।       राजनारायण यादव/भदोही   सुरियावां विकास खंड के चकजीवरानी में मोढ़ बाईपास से जाने वाले मार्ग पर जमा कीचड़ युक्त पानी ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा रखी थीं। नवरात्रि के दौरान दुर्गा पूजा पंडाल तक पहुंचने के लिए लोगों को कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने बार-बार शिकायत की, प्रदर्शन कर जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इस मार्ग की दुर्दशा के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी बीच, समाजसेवी राम कृष्ण यादव ने पहल करते हुए मजदूरों की मदद से मार्ग पर जमा कीचड़ और पानी को साफ करवाया। इस कार्य से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। राम कृष्ण यादव ने प्रशासन से मांग की है कि मार्ग को ऊंचा कराकर जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए, ताकि हर वर्ष बारिश में पान...