कस्तूरीपुर चौराहे पर बाइक से बाइक टक्कर में तीन लोग घायल।
राजनारायण यादव /भदोही।
सुरियावां थाना क्षेत्र के कस्तूरीपुर चौराहे पर दो बाइकों की टक्कर में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना में विशाल गौतम (18 वर्ष), निवासी दीनापुर, मलाई जौनपुर, और असगर 25 वर्ष अपनी मां चंदा (50 वर्ष), निवासी पुरानी मोढ़, को बाइक पर बैठा कर आ रहा था
जब कि विशाल गौतम आलमगंज मार्ग से कस्तूरीपुर की ओर तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। उसी समय, सुरियावां की ओर से आ रहे असगर अपनी मां चंदा को बाइक पर बैठाकर दुर्गागंज-भदोही मार्ग पर जा रहे थे। कस्तूरीपुर चौराहे पर दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए। इस हादसे में असगर और उनकी मां चंदा को गंभीर चोटें आईं, जबकि विशाल के पैर में चोट लगी।
स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया,।

