Tuesday, December 16

परी के जन्मदिन पर बंटी खुशियाँ — विनय अग्रवाल ने सैकड़ों बच्चों के चेहरों पर खिलाई मुस्कान

परी के जन्मदिन पर बंटी खुशियाँ — विनय अग्रवाल ने सैकड़ों बच्चों के चेहरों पर खिलाई मुस्कान

शाहजहांपुर। योगेन्द्र यादव 

मानवता और खुशियों का अनोखा संगम उस वक्त देखने को मिला, जब परी नमकीन के संचालक विनय अग्रवाल ने अपनी बेटी परी का जन्मदिन बड़े ही अनोखे अंदाज़ में मनाया।

कच्चे कटरा स्थित वी-मार्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों को नए-नए कपड़े पहनने को मिले। बच्चों ने अपनी पसंद के परिधान चुनकर खुशी-खुशी परी के जन्मदिन का आनंद मनाया।

विनय अग्रवाल ने कहा, “जिस तरह मैं अपनी बेटी परी के चेहरे पर मुस्कान देखता हूं, वैसी ही मुस्कान हर बच्चे के चेहरे पर देखना चाहता हूं। यही मेरे लिए सच्चा उपहार है।”

कार्यक्रम में अग्रवाल परिवार के सभी सदस्य, परिजन और सहयोगी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर बच्चों को उपहार देकर उनका मनोबल बढ़ाया और “खुशियाँ बांटो” का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *