जर्जर कदम पुलिया को बड़ी पुलिया बनाने की मांग।
भदोही / राजनारायण यादव
भदोही जिला के सुरियावां विकास खण्ड के बदलीपुर में नहर के दोनों तरफ बस्ती उत्तर तरफ पटेल प्रजापति ब्राह्मण शर्मा मौर्य की बस्ती व दूसरी तरफ दलित बस्ती है । ग्रामीणों के सहयोग से 20 वर्ष पूर्व नहर पर छोटी पुलिया बनाई गई थी जिसपर पैदल व साइकिल मोटर सायकिल से आना जाना होता रहा अब बनी हुई पुलिया भी छतिग्रस्त हो गयी है। जिससे आने जाने में भारी परेशानी होती है ग्रमीणों का कहना है कि फोरव्हीलर गाड़ी को बस्ती में लाने के लिए देवदासपुर नहर के पुलिया से नहर की पटरी होते हुए लाना पड़ता है जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है इस लिए बदलीपुर के उक्त बस्ती के सामने बिभाग से पुलिया बनाने की मांग किया है । जब कि चकचन्दा कशिया पुर मार्ग पर बदली पुर में गांव के पूर्वी छोर पर पुलिया बनी है लेकिन उस पुलिया से गांव में फोरव्हीलर से सीधे नही आ सकते मांग करने वालो में जिसमे देवेश मिश्र मनोज पटेल अजय पटेल योगेश मिश्र राहुल मिश्र अभिषेख मिश्र भुलई प्रजापति तीर्थराज मिश्र विनोद मिश्र आदि लोगो ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुलिया बनवाने की मांग किया है।

