Monday, December 15

शाहजहांपुर।प्रांजल के बल्ले ने आर्ट इलेवन को दिलाई तूफानी जीत

प्रांजल के बल्ले ने आर्ट इलेवन को दिलाई तूफानी जीत

मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद ने किया ट्रॉफी वितरण

शाहजहांपुर। योगेंद्र यादव 

स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में विगत 19 नवंबर से चल रही मुमुक्षु क्रिकेट लीग का भव्य समापन आज कॉलेज के प्लेग्राउंड पर हुआ। प्लेग्राउंड का नजारा एवं दर्शकों का रोमांच आज अपनी पराकाष्ठा पर था। समापन में लीग का अंतिम एवं फाइनल मैच श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ की टीम एसएसएमवी-11 तथा स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज की टीम आर्ट-11 के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का मौका पाने वाली एसएसएमवी-11 ने 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 81 रन स्कोर किए। जवाबी पारी में मैदान पर उतरी आर्ट-11 ने धुआंधार एवं ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया। टीम ने महज 7.4 ओवर में केवल 1 विकेट खोते हुए 86 रन बनाकर मैच जीत लिया। लिहाजा एसएसएमवी-11 रनर अप रही। टीम के कुशल एवं आक्रामक बल्लेबाज डॉ प्रांजल शाही ने आज तूफानी रूप धारण कर लिया। ताबड़तोड़ 7 छक्के और 5 चौके बरसाकर उन्होंने 71 रन तो स्कोर किए ही, साथ ही विपक्षी टीम को अकेले ही चारों खाने चित कर दिया। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। मेजर अनिल मालवीय ने बड़े ही रोचक अंदाज में पूरे खेल की कमेंट्री करते हुए दर्शकों का उत्साह बनाए रखा।

   इस अवसर पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने सभी संस्थाओं के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज की अनियमित जीवनशैली में खेल ही एक ऐसा माध्यम है जो हमें शारीरिक तथा मानसिक दोनों ही रूपों में स्वस्थ एवं फिट रख सकता है। कॉलेज के क्रीड़ा सचिव एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो अजीत सिंह चारग के निर्देशन एवं अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य प्रो आर के आजाद ने किया। इस मौके पर कॉलेज के सचिव प्रो अवनीश मिश्रा, उपप्राचार्य प्रो अनुराग अग्रवाल, डॉ अमीर सिंह यादव, डॉ जयशंकर ओझा, प्रो प्रभात शुक्ला, प्रो आलोक मिश्रा, प्रो मधुकर श्याम शुक्ला, डॉ आलोक कुमार सिंह, प्रो पूनम, सुयश सिन्हा सहित सभी शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक शिक्षक उत्तर कर्मी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *