नेशनल हाइवे पर सामने गौवंश आ जाने से पलटी पिकअप तीन सत्संगियों की मौत 15 घायल
नेशनल हाइवे पर सामने गौवंश आ जाने से पलटी पिकअप तीन सत्संगियों की मौत 15 घायल
शाहजहांपुर। मुजीब खान
जनपद के नेशनल हाइवे पर एक पिकअप पलटने से हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई 15 घायल हो गए पिकअप पर सवार सभी लोग हरिद्वार से सीतापुर जय गुरुदेव के सत्संग में शामिल होने जा रहे तभी कोतवाली क्षेत्र के पुराने टोल प्लाजा पर सामने से अचानक एक गौवंश आ जाने से ड्राइवर संतुलन खो बैठा और पिकअप पलट गई जिसमे तीन लोगो की मौत हो गई और 15 सत्संगी घायल हो गए।
घटना जिले के थाना चौक कोतवाली इलाके के नेशनल हाईवे 24 की है. जहां रविवार को हरिद्वार से पिकअप जिसका नंबर यू के 08 सी बी 4877 था, उसमें करीब 30 यात्री जयगुरूदेव सत्संग में शामिल होने के लिए नैमिषारण्य सीतापुर जा रहे थे. तभी अचानक सामने से एक गौवंश के आ जाने से ड्राइवर उसे बचाने के चक्कर में अपना संतुलन खो बैठा और श्रद्धालुओं से भरी पिकअप...

