
अहमदाबाद में लंदन जा रहा एयर इंडिया का प्लेन हुआ क्रैश विमान के 241 यात्रियों सहित 265 की मौत
विमान मेडिकल कालेज के हॉस्टल पर गिरने से हॉस्टल में मौजूद 4 डाक्टर एक डाक्टर की पत्नी की हुई मौत
विमान से लंदन जा रहे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की भी हुई मौत पीएम मोदी पहुंचे घर
गृहमंत्री अमित शाह तुरंत पीएम मोदी ने आज किया घटना स्थल का निरीक्षण दिए जांच के निर्देश
मुजीब खान।उदय यादव
अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में सबसे बड़ा प्लेन क्रैश हुआ है। एयर इंडिया के विमान ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से दोपहर 1 बजकर 48 मिनट पर टेक ऑफ किया। ठीक 9 मिनट बाद 625 फीट की ऊंचाई पर विमान क्रैश हो गया है। विमान ने लंदन के लिए उड़ान भरी थी। इसमें 242 यात्री सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे। विमान क्रैश होते ही यह आग के गोले में तब्दील हो गया। साथ ही आस-पास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है। यह हादसा अहमदाबाद हॉर्स कैंप के पास हुआ है, जो कि सिविल हॉस्पिटल के पास है। हादसे के बाद एयरफोर्स और आर्मी की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। एनडीआरएफ की भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।
विमान जिस बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल पर गिरा, वहां 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। 4 एमबीबीएस छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी की मौत हुई है, जबकि हॉस्टल से 45 से ज्यादा स्टूडेंट्स को सुरक्षित निकाला गया। वहीं, गुजरात एटीएस ने विमान के मलबे से फ्लाइट का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर डीबीआर बरामद किया है। एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम जल्द ही यहां आएगी। इससे पहले शुक्रवार सुबह पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया। इसके बाद वे सिविल अस्पताल गए, जहां वे करीब 10 मिनट पीड़ितों से मिले। एअर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट एआई -171 ने गुरुवार दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे। दो मिनट बाद ही फ्लाइट क्रैश हो गई। इनमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात थे। बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे। मृतकों में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी शामिल हैं, जबकि सिर्फ एक यात्री की जान बची है।
एक बेहद भयानक दुर्घटना थी-अमेरिकी राष्ट्रपति
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद विमान हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ये एक बेहद भयानक दुर्घटना थी। हमने भारत को मदद की पेशकश की है और जो भी संभव होगा, हम करने को तैयार हैं। यह हादसा विमानन इतिहास की सबसे भयानक घटनाओं में से एक लगता है। अभी किसी को नहीं पता कि इसका कारण क्या था, लेकिन लगता है कि अधिकांश विमान नष्ट हो गया है और शायद कुछ ही लोग बचे हों।
दिल्ली की सीएम ने जताया शोक
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “इस हादसे की खबर से मैं बेहद दुखी और स्तब्ध हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और उनके परिवारों को इस गहरे दुख को सहने की शक्ति प्रदान हो।
कांग्रेस ने गृह मंत्री के बयान को असंवेदनशील बताया
कांग्रेस ने विमान हादसे को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के बयान को असंवेदनशील बताया है। पवन खेड़ा ने कहा कि जब कोई विमान हादसा होता है और लोगों की जान चली जाती है, तो गृह मंत्री की ओर से कम से कम जवाबदेही का वादा तो होना ही चाहिए। उन्हें भाग्य पर भाषण नहीं देना चाहिए, न जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने के लिए कंधे उचका देना चाहिए। खेड़ा ने कहा कि गृह मंत्री का ये बयान- ‘हादसों को कोई नहीं रोक सकता’ जिम्मेदारी से पीछा छुड़ाना है। अगर कुछ भी रोका नहीं जा सकता, तो फिर मंत्रालयों का होना ही क्या मतलब रखता है? विमान हादसे कोई दैवी आपदा नहीं होते, इन्हें रोका जा सकता है। इसी लिए हमारे पास एविएशन रेगुलेटर, सेफ्टी प्रोटोकॉल और संकट से निपटने की व्यवस्था होती है। अगर गृह मंत्री की यही सोच है, तो क्या हमें सेफ्टी इन्फ्रास्ट्रक्चर, नियम-कानून और आपदा प्रबंधन में निवेश करना बंद कर देना चाहिए? बस सब कुछ किस्मत पर छोड़ दें और दिन खत्म मान लें?जयराम रमेश ने कहा कि क्या इस वक्त गृह मंत्री को ऐसे बयान देने चाहिए ये बहुत ही असंवेदनशील है।
मृतकों के डीएनए सैंपल लिए गए – अमित शाह
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद गृहमंत्री अमित शाह कहा कि अहमदाबाद विमान हादसे में मृतकों की आधिकारिक संख्या की घोषणा डीएनए जांच और परिजनों द्वारा पहचान के बाद ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने हादसे में बचे एकमात्र व्यक्ति से मुलाकात की है। उन्होंने बताया कि सभी मृतकों के डीएनए सैंपल लिए जा चुके हैं । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा “अहमदाबाद विमान दुर्घटना एक दुर्घटना थी और दुर्घटना को रोकना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि आग पूरे विमान में इतनी तेजी से फैल गई कि कुछ भी बचाने का कोई मौका नहीं था। शाह ने इस दुखद घटना पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए गुजरात के आपदा प्रबंधन दल की सराहना की।”

