
रविवार को होगा चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन द्वारा भव्य पुरस्कार वितरण समारोह
समारोह की सभी तैयारियाँ पूरी, 279 मेधावी छात्र होंगे सम्मानित
राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)
शिक्षा, संस्कार और प्रतिभा को एक मंच पर सम्मानित करने के उद्देश्य से चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन द्वारा रविवार को एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर
नगर परिषद क्षेत्र स्थित कला भवन के सभागार में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा।
समारोह में प्रतियोगिता परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 279 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन में 24 स्कूलों के कुल 1803 बच्चों ने भाग लिया, जिनमें से चयनित प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
मुख्य अतिथि होंगे पूर्व विधायक अरुण यादव —
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरुण यादव होंगे। इनके अलावा सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन, चिल्ड्रेन स्कूल एसोसिएशन के प्रमंडलीय अध्यक्ष श्याम सुंदर साहा, जदयू नेता ललन कुमार सहित अन्य विशिष्ट अतिथि भी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।समारोह को विशेष बनाएगी अभिभावकों और शिक्षकों की उपस्थिति विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षकगण, अभिभावक और विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता इस आयोजन को और भी प्रेरणादायक बनाएगी। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और प्रेरणा का माध्यम बनेगा यह आयोजन
इस अवसर पर एसोसिएशन के अनुमंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा, “यह कार्यक्रम केवल सम्मान का अवसर नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनके सर्वांगीण विकास को प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।”
वहीं, एसोसिएशन के सचिव राजीव कुमार ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी पुरस्कार वितरण कर बच्चों के हौसले को बढ़ाया जाएगा।
समारोह को सफल बनाने में जुटी टीम
मीडिया प्रभारी विभीषण कुमार ने जानकारी दी कि आयोजन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। समारोह को सफल बनाने में निर्दोष कुमार, उदय कुमार, बिपलव कुमार,मो. माहिर, रौशन, मो. अहमदुल्लाह, प्रभात, सनोज कुमार, मो. महबूब सहित अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।यह आयोजन न केवल बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सार्थक कदम है, बल्कि क्षेत्र में शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का भी उत्कृष्ट प्रयास है।

