
नाले के पानी को लेकर मारपीट, युवक की मौत पर एनएच 107 भौरा चौक पर सड़क जाम
राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)
सहरसा।जिले के सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के
सलखुआ थाना क्षेत्र के गौरदह पंचायत के वार्ड संख्या 03 चौराही गांव में सोमवार को नाले में पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में 38 वर्षीय श्याम यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान मंगलवार को सहरसा के एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। शव को लेकर सिमरी बख्तियारपुर-सड़डिहा-बलवाहाट-बरियाही एनएच 107 मुख्य मार्ग के भौरा चौक पहुंचे। वहां शव को सड़क पर रखकर करीब एक घंटे तक जाम किया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि दर्ज प्राथमिकी में सुसंगत धाराएं नहीं जोड़ी गई हैं।
मृतक की पत्नी सुनीता देवी के फर्दबयान पर सलखुआ थाना में 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें लक्ष्मण यादव, शत्रुधन यादव, रामदास यादव, पारस यादव, सुदर्शन कुमार, पिंकी देवी, रूबी कुमारी और अन्य शामिल हैं। मृतक के पिता लटुरन यादव और पुत्र अमित कुमार ने बताया कि नाले से पानी बहाने को लेकर श्याम यादव की लक्ष्मण यादव और अन्य से कहासुनी हुई थी। इसी दौरान मारपीट शुरू हो गई।जाम की सूचना पर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, सर्किल इंस्पेक्टर मो. सुजाउद्दीन, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों से बातचीत की। आधे घंटे की वार्ता के बाद सुसंगत धाराएं जोड़ने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद जाम समाप्त कराया गया।
एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हुई थी। एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। मामले की गहन जांच चल रही है। एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।

