सीसीएल अर्पिता महिला मंडल, पिपरवार द्वारा बालिका विद्यालय, बचरा की छात्राओं को शिक्षण सामग्री और नाश्ता वितरित
विनीत कुमार रांची (झारखंड)। सीसीएल अर्पिता महिला मंडल, पिपरवार की ओर से बुधवार को कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत बालिका उच्च विद्यालय, बचरा में अध्ययनरत छात्राओं को शिक्षण सामग्री एवं अल्पाहार वितरित किया गया। इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्षा डॉ. पूनम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के दौरान डॉ. सिंह ने विद्यालय की सभी छात्राओं को स्कूल बैग, कॉपी, पेन और अन्य आवश्यक स्टेशनरी सामग्री भेंट की। साथ ही छात्राओं के लिए नाश्ते के पैकेट भी वितरित किए गए। उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और उन्हें मेहनत, अनुशासन तथा आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम में महिला मंडल की अन्य सदस्याएं भी उपस्थित थीं, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने महिला मंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहलें छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होती हैं।

