Monday, December 15

रामपुर।पानी भरी बाल्टी में गिरी एक साल की मासूम फिर नहीं निकल पाई जिंदा रामपुर में हुआ दर्दनाक हादसा

पानी भरी बाल्टी में गिरी एक साल की मासूम फिर नहीं निकल पाई जिंदा रामपुर में हुआ दर्दनाक हादसा

मुजीब खान

रामपुर / जनपद में आज हुए एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया यहां एक साल की एक बच्ची खेलते खेलते घर के आंगन में रखी पानी भरी बाल्टी में गिर गई लेकिन कोई आस पास न होने के कारण उसने उसी पानी में तड़प तड़प कर अपनी जान दे दी लेकिन बाहर नहीं निकल पाई बताया जा रहा है कि घटना के समय बच्ची के माता-पिता दोपहर में सो रहे थे।

घटना जनपद रामपुर के मसवासी क्षेत्र के गांव मौलागढ़ गांव निवासी जलीस की एक वर्षीय बेटी अना की पानी भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। घटना के वक्त अना के माता-पिता दोपहर में सो रहे थे। इस बीच खेलते-खेलते मासूम अना बाल्टी के पास पहुंची और उसमें गिर गई। जब परिजन जागे तो बच्ची को औंधे मुंह बाल्टी में देखकर उनके होश उड़ गए। जानकारी के अनुसार, जलीस पेशे से पेंटर है और दोपहर अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। उसी दौरान अना नींद से जाग गई और अकेले ही खेलने लगी। खेलते हुए वह घर में रखी पानी से भरी बाल्टी के पास पहुंची और उसमें झांकते हुए गिर गई। संतुलन बिगड़ने के कारण वह बाल्टी में औंधे मुंह डूब गई। बच्ची के बाल्टी में गिरने की किसी को भनक तक नहीं लगी। जब शाम को माता-पिता की नींद खुली और उनकी नजर बाल्टी पर पड़ी, तो उसमें अना को देख उनके मुंह से चीख निकल गई। आनन-फानन बच्ची को बाल्टी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्ची की मौत की पुष्टि होते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

अना की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसी और ग्रामीण भी इस हृदय विदारक घटना से बेहद आहत हैं और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *