
रोजा मंडी सचिव विक्रम बाजपेई ने अग्नि पीड़ित किसान की मदद को बढ़ाया हाथ
मुजीब खान
शाहजहांपु / जब तक किसान सुखी तब मंडी परिषद बहाल रहेगी जब किसान ही दुखी होगा तो मंडी में बहाली कैसे आयेगी यही सोच रखने वाले रोजा मंडी सचिव विक्रम वाजपेई किसानो के दुख दर्द के हर समय साथी बने रहने का कार्य बखूबी निभाते है इसकी एक झलक आज उस समय देखने को मिली जब अग्निकांड से पीड़ित एक किसान के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत करके उसको मुआवजा दिलवाया।
जनपद की मंडी रोजा क्षेत्र के मानपुर चाचरी गांव के किसान रामचंद्र की गेहूं की फसल आग लगने से बर्बाद हो गई थी। जिसके बाद किसान रामचंद्र की मदद के लिए मंडी सचिव विक्रम बाजपेई आगे आए और उन्हें किसान को मंडी प्रशासन की ओर से 9700 रुपए की राहत राशि देते हुए चेक प्रदान किया। मदद पाकर किसान ने मंडी सचिव का धन्यवाद अदा करते हुए मिली राशि मंडी सचिव के प्रयासों की देन बताया ।

