Tuesday, December 16

शाहजहांपुर।शारदा नहर निरीक्षण भवन में उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में हुआ सिंचाई बंधु बैठक का आयोजन

शारदा नहर निरीक्षण भवन में उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में हुआ सिंचाई बंधु बैठक का आयोजन

मुजीब खान

शाहजहांपुर / माह के प्रत्येक दूसरे मंगलवार को शारदा नहर खंड शाहजहांपुर के निरीक्षण भवन में आयोजित होने वाली सिंचाई बंधु की बैठक का आयोजन आज सुबह 11 बजे उपाध्यक्ष सिंचाई बंधु अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमे सर्वप्रथम एजेण्डानुसार बिन्दुओं पर चर्चा की गयी तथा गत बैठक के कार्यवृत्त के बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया।

बैठक में उपाध्यक्ष एवं परियोजना निदेशक के द्वारा नहरों की सिल्ट सफाई के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर खण्ड शाहजहाँपुर के द्वारा अवगत कराया गया कि नहरों में सिल्ट सफाई का कार्य वर्ष में एक बार खरीफ फसल के अन्त मे माह नवम्बर-दिसम्बर में करवाया जाता है, जो कि वर्तमान फसल की समाप्ति पर करवाया जाना प्रस्तावित है। उपाध्यक्ष के द्वारा तिलहर नगर क्षेत्र मे विद्युत खम्भों पर 24 घण्टे बल्ब जलने की शिकायत के सम्बन्ध में पूछे जाने पर बैठक में उपस्थित सहायक अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तिलहर के द्वारा अवगत कराया गया, कि उच्च स्तर से दिये गये निर्देशानुसार तिलहर नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर विद्युत खम्भों की लाइटें दिन के समय बन्द रखने का अनुपालन किया जा रहा है। एव गलियों में दिन के समय विद्युत बल्ब बन्द करने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद तिलहर से पत्राचार किया गया है, शीघ्र ही पूर्ण रूप से अनुपालन किया जायेगा। परियोजना निदेशक के द्वारा जनपद में भरे जाने वाले तालाबों के सम्बन्ध में पूछे जाने पर अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर खण्ड के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद शाहजहाँपुर में लक्ष्यानुसार समस्त तालाबों को माह मई के अन्त तक भरवा दिया जायेगा।

 बैठक के दौरान मानवेन्द्र सिंह प्रतिनिधि मत्री वित्त एव संसदीय कार्य के द्वारा विद्युत विभाग से सम्बन्धित बादशाह नगर फीडर पर ग्राम पैतापुर में नई आबादी में विद्युत तार जर्जर होने की शिकायत करते हुये विद्युत तार बदलवाने की मांग की गई जिस पर उपाध्यक्ष के द्वारा सम्बन्धित को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में निम्नलिखित जन प्रतिनिधियो एव अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया मानवेन्द्र सिंह प्रतिनिधि वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री विजेन्द्र वर्मा एडवोकेट प्रतिनिधि विधायक जलालाबाद सुमित सिंह भदौरिया प्रतिनिधि विधायक ददरौल सौरभ गुप्ता प्रतिनिधि विधायक तिलहर, फकीरे लाल वर्मा प्रतिनिधि महापौर शाहजहाँपुर, बृजेश सिंह ग्राम प्रधान जमुही अमर सिंह यादव कृषक, अवधेश राम परियोजना निदेशक शाहजहाँपुर एस० के० भास्कर अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर खण्ड शाहजहाँपुर सुरेश चन्द्र आजाद अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना शारदा नहर खण्ड शाहजहाँपुर विपिन कुमार सिह, अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड शाहजहाँपुर हरेन्द्र कुमार राहुल, सहायक अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तिलहर त्रिवेन्द्र कुमार उप राजस्व अधिकारी शारदा नहर खण्ड शाहजहाँपुर विपिन कुमार सहायक अभियन्ता राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना शारदा नहर खण्ड शाहजहाँपुर गजेन्द्र पाल अवर अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड जलालाबाद, एवं दिनेश चन्द्र आशुलिपिक विद्युत वितरण खण्ड प्रथम शाहजहाँपुर के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *