Tuesday, December 16

बलिया।समग्र शिक्षा व बुद्ध पुर्णिमा संगोष्ठी पर चित्र कला संवाद प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया भाग

समग्र शिक्षा व बुद्ध पुर्णिमा संगोष्ठी पर चित्र कला संवाद प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया भाग

 ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूआंव के स्वामी विवेकानंद परिसर में आज समग्र शिक्षा अभियान संगोष्ठी एवं बुद्ध पूर्णिमा विषयक चित्रकला एवं वाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य वक्ता हेमंत सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर नेताजी सुभाष तकनीकी विश्वविद्यालय नई दिल्ली एवं राम सोच यादव सेवानिवृत शिक्षक कवि एवं साहित्यकार ने सम्मिलित रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वाद प्रतियोगिता में मेहेक, मनीषा, सचिन, सत्यम, निशा एवं आदि बच्चों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये ।

चित्रकला प्रतियोगिता में मेहेक, मनीषा एवं सचिन ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेमंत सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं निशुल्क पुस्तक, ड्रेस, बैग, जूता, मौजा, फल एवं दूध का सभी बच्चे उपभोग करें एवं पढ़ कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। यदि कहीं आवश्यकता पड़ती है तो विद्यालय परिवार समाज का भी सहयोग ले सकता है। कार्यक्रम में रामप्रवेश ,कृष्णा देवी, प्रमिला यादव,सोनू सिंह आदि वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का संचालन मेहेक एवं कृष्णा राज ने किया।

आए हुए अतिथि एवं वक्ता जन का प्रधानाध्यापिका कृष्णा देवी ने आभार व्यक्त किया।राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *