Tuesday, December 16

भदोही

भदोही।शरारती तत्वों ने सरपत में लगाई आग , मची खलबली

भदोही।शरारती तत्वों ने सरपत में लगाई आग , मची खलबली

उत्तर प्रदेश, भदोही
शरारती तत्वों ने सरपत में लगाई आग , मची खलबली ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू शरद बिंद/  दुर्गागंज भदोही। सुरियावां थानाक्षेत्र के मतेथू चौराहे पर स्थित कुसुमांजलि आईटीआई कॉलेज के सामने बुधवार की रात करीब सात बजे संदिग्ध परिस्थितियों में सरपत के झुंड में आग लग गई। धूंआ उठता देख लोगों को घटना की जानकारी हुई और देखते-देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और यूपी डायल 112 पुलिस को दिया। करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया। गनीमत है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और आसपास मौजूद गेहू की तैयार फसल जलने से बाल-बाल बच गई है। घटनास्थल पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत करके मामले की जांच-पड़ताल किया है।  ...
भदोही।अभोली ब्लॉक सभागार में सरकार की उपलब्धियां को गिनाने के लिए लगाया गया मेला।

भदोही।अभोली ब्लॉक सभागार में सरकार की उपलब्धियां को गिनाने के लिए लगाया गया मेला।

उत्तर प्रदेश, भदोही
अभोली ब्लॉक सभागार में सरकार की उपलब्धियां को गिनाने के लिए लगाया गया मेला। शरद बिंद।अभोली(भदोही)। अभोली ब्लॉक के अभोली स्थित खंड विकास कार्यालय सभागार में बुधवार को भाजपा शासन की उपलब्धियां को बताने के लिए मेले का आयोजन किया गया जिससे मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अभोली प्रियंका बिंद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन को आत्मसात करते हुए वर्ष 2017 में डबल इंजन की सरकार ने सुरक्षा सुशासन और विकास की यात्रा को प्रारंभ किया था वह आज नए भारत नए उत्तर प्रदेश के रूप में पूरे देश के समक्ष एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत हुई है आप सभी इसके साक्षी और सहभागी रहे हैं । पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के 15 करोड़ निर्धनों को प्रतिमाह निशुल्क अनाज 1.86 करोड़ से अधिक परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन 2.86 करोड़ से अधिक कि...
भदोही।संसद में सांसद ने बिठौली – कालिंजरा मार्ग चौड़ीकरण की उठाई मांग।

भदोही।संसद में सांसद ने बिठौली – कालिंजरा मार्ग चौड़ीकरण की उठाई मांग।

उत्तर प्रदेश, भदोही
 संसद में सांसद ने बिठौली - कालिंजरा मार्ग चौड़ीकरण की उठाई मांग।  नियम 377 में विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर की मांग। शरद बिंद/भदोही। भदोही के सांसद डॉक्टर विनोद कुमार बिंद लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को संसद में उठा रहे हैं इसी कड़ी में उन्होंने बिठौली से कलिंजरा मार्ग के चौड़ीकरण की मांग संसद में उठाई है उन्होंने मंगलवार को संसद में बोलते हुए कहा कि बरौत हाइवे से बिठौली - बसवापुर चौराहे होते हुए भटेवर सुरियावा -कालिंजर मार्ग जिसकी लंबाई करीब 30 किलोमीटर है जो बहुत ही खराब स्थिति में है मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है उन्होंने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से संसद में मांग उठाते हुए आग्रह किया है कि इस मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाए जिससे उनके लोकसभा वासियो को यातायात में आसानी हो सके वहीं इसके अलावा सांसद ने नियम 377 के तहत सरकार से...
भदोही।जर्जर हाई टेंशन तार टूट कर गिरने से गेहूं की फसल जली 

भदोही।जर्जर हाई टेंशन तार टूट कर गिरने से गेहूं की फसल जली 

उत्तर प्रदेश, भदोही
जर्जर हाई टेंशन तार टूट कर गिरने से गेहूं की फसल जली  ग्रामीणों में नाराजगी  जर्जर तार बदलने की उठाई मांग शरद बिंद/भदोही। भदोही।दुर्गागंज। जैसे-जैसे मौसम का तापमान बढ़ रहा है और हवा की तेज गति से चलने लगी है वैसे वैसे आगजनी की समस्या बढ़ती जा रही है जिसमें जर्जर हाइटेंशन तार कोढ़ में खाज का काम कर रहे हैं सुरियावां कोतवाली क्षेत्र के तथा अभोली ब्लॉक के अभोली विद्युत उपकेंद्र से जुड़े अभोली बटऊवा के पास पंचराम बिंद के गेहूं के खेत में गेहूं का गया था जो 10 विश्वा था उसी के पास से होकर हाय टेंशन का तार गुजरा हुआ था आज दोपहर के बाद जपते जा चल रही थी तभी हाय टेंशन तार गेहूं गिर गया और अचानक धू धू कर जलने लगा जैसे इसके सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पावर हाउस पर सूचना देकर सप्लाई को बंद करवाया उसके बाद पास के पानी टंकी से बाल्टी बाल्टी पानी लाकर आग को बुझाया गया। ग्रामीणों की तत्परता से हजा...
भदोही।एचआरपी डे पर 26 गर्भवती महिलाओं का किया जांच ।

भदोही।एचआरपी डे पर 26 गर्भवती महिलाओं का किया जांच ।

उत्तर प्रदेश, भदोही
एचआरपी डे पर 26 गर्भवती महिलाओं का किया जांच ।  वजन, शुगर, बीपी, यूरिन, हीमोग्लोबिन आदि टेस्ट किए गए  शरद बिंद/भदोही। दुर्गागंज । अभोली ब्लाक के भानीपुर स्थित सीएचसी दुर्गागंज शासन के निर्देश के क्रम में सोमवार को मातृ , शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत बुधवार को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी डे (एचआरपी डे) मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भानीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को एचआरपी दिवस को लेकर गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में आशाओं द्वारा कुल 26गर्भवती महिलाओं की सूची बनाई गई। जिसमें 26 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। डॉ सीमा पंत ने बताया इसमें 8 महिलाओं में उच्च जोखिम गर्भावस्था की स्थिति वाली गर्भवती महिलाये पाई गई। जिस पर गर्भवतियों को उपचार संबंधी परामर्श दिया गया। प्रति...
भदोही।इंटरमीडिएट कॉलेज दुर्गागंज के प्रबंधक बने लालता प्रसाद पांडे।

भदोही।इंटरमीडिएट कॉलेज दुर्गागंज के प्रबंधक बने लालता प्रसाद पांडे।

उत्तर प्रदेश, भदोही
इंटरमीडिएट कॉलेज दुर्गागंज के प्रबंधक बने लालता प्रसाद पांडे। शरद बिंद/भदोही। अभोली ब्लॉक के मसूधी स्थित सोसाइटी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गागंज द्वारा संचालित इंटर मीडिएट कॉलेज दुर्गागंज में रविवार को प्रबंध समिति का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी कृष्णानंद दुबे की देखरेख में यह प्रक्रिया पूरी हुई।समिति की साधारण सभा के कुल 170 सदस्यों में से 100 सदस्यों ने चुनाव में हिस्सा लिया। सभी पदों के लिए एक-एक ही उम्मीदवार होने के कारण चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। नई प्रबंध समिति में लालता प्रसाद पांडे प्रबंधक और रमेश दुबे उप प्रबंधक बने। राधेश्याम मिश्रा को अध्यक्ष और बंशीधर बिंद को उपाध्यक्ष चुना गया। कोषाध्यक्ष का पद अम्बा चरण दुबे को मिला। समिति के सदस्यों में चंद्रबली दुबे, हरिशंकर उपाध्याय, ब्रह्मदेव शुक्ला, ओमप्रकाश पांडे, बालकृष्ण शुक्ला, रमाकांत तिवारी और विनोद मौर्य शामिल हुए। चुन...
भदोही।भरत-मिलाप की कथा सुनकर छलक पड़े आंसू , चार-दिवसीय श्रीराम कथा का हुआ समापन।

भदोही।भरत-मिलाप की कथा सुनकर छलक पड़े आंसू , चार-दिवसीय श्रीराम कथा का हुआ समापन।

उत्तर प्रदेश, धर्म, भदोही
भरत-मिलाप की कथा सुनकर छलक पड़े आंसू , चार-दिवसीय श्रीराम कथा का हुआ समापन। बुधवार को होगा विशाल भंडारा , भक्तिमय हुआ माहौल शरद बिंद/भदोही।दुर्गागंज। अभोली ब्लाक के मतेथू गांव में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर चल रहे चार-दिवसीय श्रीराम कथा के अंतिम दिन मंगलवार को कथावाचक पंडित रमाकांत महाराज ने भरत-मिलाप प्रसंग का विस्तार से वर्णन किया। कथावाचक के द्वारा वर्णन किया  कथावाचक पंडित रमाकांत महाराज जी ने कहा कि अयोध्या से श्री राम के 14 वर्ष वनवास यात्रा के बारे में भरत के मामा घर से आने के बाद सीधे माता के कैकई और राम भैया को ढूंढते हुए उनके कक्ष में जाते हैं। उन्हें इसका आभास तक नहीं होने दिया कि उनके प्राण प्रिय भैया और भाभी 14 वर्ष के बनवास को अयोध्या से निकल गए। जानकारी होते ही वे रोते बिलखते और कैकई माता को कोसते हुए कहते हैं पुत्र कुपुत्र हो सकता है मगर माता कुमाता नहीं होती। इस बात ...
भदोही।दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या ने खोली कानून व्यवस्था की पोल-सरिता बिंद। 

भदोही।दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या ने खोली कानून व्यवस्था की पोल-सरिता बिंद। 

उत्तर प्रदेश, भदोही
दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या ने खोली कानून व्यवस्था की पोल-सरिता बिंद।  पी डी ए जन चौपाल में जमकर गरजी सरिता बिंद  शरद बिंद/भदोही। दुर्गागंज। अभोली ब्लाक के अमिलहरा गांव में रविवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से पीडीए जनचौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष सरिता बिंद ने महिलाओं को पार्टी की नितियों से अवगत कराया गया और आगामी विधानसभा चुनाव में सपा के समर्थन में मतदान के प्रति जागरूक किया गया। तथा जागरुक करते हुए कहा कि इस सरकार में हमारे बच्चों के हक अधिकार को छीन रही है पढ़ाई इतनी महंगी करते रहिए की लोग अपने बच्चों को कैसे पढ़ा पाएंगे। अन्ना पशुओं और घड़ रोजो के कारण किसानों की खेती बर्बाद हो रही है।जन चौपाल के दौरान महिला सभा की जिलाध्यक्ष सरिता बिंद ने कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। सीतापुर जिले में दिनदहाड़े पत्रकार की ग...
भदोही।कठिन तपस्या के बाद पुनर्जन्म में मां शतरूपा को राम के रूप में पुत्र की हुई थी प्राप्ति:पंडित रमाकांत

भदोही।कठिन तपस्या के बाद पुनर्जन्म में मां शतरूपा को राम के रूप में पुत्र की हुई थी प्राप्ति:पंडित रमाकांत

उत्तर प्रदेश, धर्म, भदोही
कठिन तपस्या के बाद पुनर्जन्म में मां शतरूपा को राम के रूप में पुत्र की हुई थी प्राप्ति:पंडित रमाकांत श्रीराम कथा में भानु प्रताप की कहानी सुनकर भाव विभोर हो गए श्रद्धालु शरद बिंद/भदोही। दुर्गागंज। अभोली ब्लाक के मतेथू गांव में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर चल रहे चार-दिवसीय श्रीराम कथा के दूसरे दिन शनिवार को कथावाचक पंडित रमाकांत महाराज जी ने श्रद्धालुओं को मनु शतरूपा व भानुप्रताप की कथा सुनाई। कथावाचक पंडित रमाकांत महाराज जी ने कहा कि भगवान को पुत्र के रूप में प्राप्त करने की इच्छा सभी को होती है। भगवान राम जैसा पुत्र पाने के लिए राजा मनु और माता शतरूपा की तरह तपस्या करनी पड़ती है। इस कठिन तपस्या को पूरा करने के बाद ही मनु व शतरूपा ने पुनर्जन्म में भगवान राम को पुत्र के रूप में प्राप्त किया। कथावाचक पंडित रमाकांत महाराज जी ने कहा कि राजा मनु अपने पुत्र को राजपाट सौंपकर पत्नी के साथ भगव...
भदोही।ग्राम प्रधान ने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपोजिट विद्यालय नजर पुर की बाउंड्री वालों को अराजक तत्वों द्वारा ढहा दिया ।

भदोही।ग्राम प्रधान ने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपोजिट विद्यालय नजर पुर की बाउंड्री वालों को अराजक तत्वों द्वारा ढहा दिया ।

उत्तर प्रदेश, भदोही
ग्राम प्रधान ने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपोजिट विद्यालय नजर पुर की बाउंड्री वालों को अराजक तत्वों द्वारा ढहा दिया । शरद बिंद/भदोही। दुर्गागंज ।अभोली ब्लॉक स्थित नजरपुर गांव में कंपोजिट विद्यालय की बाउंड्री वॉल को अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। बृहस्पतिवार की रात करीब 8 मीटर लंबी दीवार रहस्यमय परिस्थितियों में गिरा दी गई। विद्यालय की यह दीवार लगभग दो साल पहले बनवाई गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर विद्यालय के शिक्षकों ने ग्रामीणों और ग्राम प्रधान को सूचित किया। शनिवार को मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए मानक में अनियमितता आरोप लगाने लगे। ग्राम प्रधान शिव शंकर यादव ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगों ने चुनावी रंजिश के चलते यह कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि अज्ञात दोषी लोगों की पहचान कर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।इस घटना के बाद क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत का काम शुरू करा द...