
डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर भव्य जागरूकता रैली का आयोजन
शरद बिंद।भदोही।अभोली ब्लॉक के आज भारत रत्न, संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के अग्रदूत डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पावन अवसर पर एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली जिला पंचायत कार्यालय से प्रारंभ होकर विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज तक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आदरणीय महोदय अनिरुद्ध त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने डॉ. अंबेडकर को समानता, शिक्षा और अधिकारों के प्रतीक के रूप में स्मरण करते हुए युवाओं को उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
रैली में जिला प्रशासन के समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में आमजन की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। यह आयोजन सामाजिक समरसता, बौद्धिक जागरूकता एवं संविधान के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक उत्कृष्ट पहल रही ।डी पी आर ओ संजय कुमार, पूर्व प्रधान राकेश कुमार गौतम,मुख्य सेविका जिलासमन्वय शिवकुमार यादव और आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री एवं स्वयं सहायता समूह से सभी लोग की उपस्थिति रही।

