
मोहननगर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर राजद द्वारा भव्य समारोह आयोजित।
विनीत कुमार रांची (झारखंड)।खलारी प्रखंड अंतर्गत मोहननगर पंचायत भवन में सोमवार को संविधान निर्माता, भारतरत्न से सम्मानित, समाज सुधारक बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में बड़े ही श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मिथिलेश पासवान ने बाबा साहब की जीवन यात्रा, संघर्ष व समाज के प्रति उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि वे बाबा साहब द्वारा दिखाए गए समानता, न्याय और शिक्षा के मार्ग का अनुसरण करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत की माननीया मुखिया सुनीता देवी ने की। विशिष्ट अतिथियों में राजकुमार उरांव (खलारी राजद अध्यक्ष), इस्माइल अंसारी (राजद महासचिव), प्रो. गजेन्द्र यादव, सुदेश्वर ठाकुर, अजय पासवान, मुना मिश्रा, अभीक राम, रणजीत कुमार सिंह, कौशल कुमार, संजय पासवान, सागर राम, जीवलाल महतो, ओम प्रकाश यादव, बलदीप , संतोष , नरेश महतो, पिरजू ठाकुर, राकेश कुमार, कमलेश चौहान, फरीद अंसारी, नीतिन्द्र कुमार, सुनील कुमार, विनोद सत्येन्द्र चौहान, रमेश बैठा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबा साहब की दूरदर्शिता और सामाजिक समरसता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प और राष्ट्रहित की भावना के साथ हुआ।

