
हेड काउंट सर्वे पूरा न करने वालों को सीएचसी अधीक्षक ने लगाई कड़ी फटकार।
हर हाल में हेड काउंट सर्वे ,आभा कार्ड पूरा किया जाए।
शरद बिंद/ भदोही
भदोही।दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के भानी पुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज सभागार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में एएनएम आशा के साथ बैठक की जिसमें संचारी रोग, हेड काउंट सर्वे को लेकर सभी एनम और आशाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि जिनके हेड अकाउंट सर्वे पूरा नहीं किया गया है तत्काल पूरा करें जिनका हेड काउंट सर्वे और आभा कार्ड पूरा नहीं बना है।उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी आशाओं के द्वारा गांव में जाकर सर्वे करें और संचारी रोग के लिए लोगों को जागरूक करें जहां पर पानी लग रहे हैं उसे बंद कराया जाए जहां बंद करने के साधन नहीं है तो उसमें मिट्टी का तेल या डीजल डालें और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए। इस मौके पर बीपीएम संजय शुक्ला की स्थिति में अजीत कुमार आओ रामनाथ बस शोएब अहमद बम भी जायसवाल एएनएम निर्मला देवी ,चंद्र किरण ,सुनीता यादव, अर्चना सिंह ,प्रतिमा ,सविता, सुनीता ,सीता देवी ,मंजू देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

