अनियंत्रित कार खेत में पलटी, एक युवक की मौत दो अन्य घायल।
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) ।थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मार्ग स्थित जुड़नपुर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे उस पर सवार जहां एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उपचार हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो युवकों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि भाऊपुर ग्राम पंचायत निवासी 28 वर्षीय दिलीप कुमार, 20 वर्षीय सुमित कुमार, 16 वर्षीय अमित कुमार कार से रसड़ा की तरफ आ रहे थे. इसी बीच कार जुड़नपुर के पास असंतुलित होकर पेड़ से टकराते हुए खेत में जा गिरी. जहां तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।आसपास के लोग सभी को नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए।जहां अमित को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर जैसे ही युवकों के गांव हुई पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

