Sunday, December 14

हरदोई।पुलिस की फजीहत के बाद मंच से भाजपा जिला अध्यक्ष जिन्दाबाद के नारे लगाने वाले कांस्टेबल को एसपी ने किया सस्पेंड

पुलिस की फजीहत के बाद मंच से भाजपा जिला अध्यक्ष जिन्दाबाद के नारे लगाने वाले कांस्टेबल को एसपी ने किया सस्पेंड

मुजीब खान

हरदोई / विगत दिवस जनपद के भाजपा जिला अध्यक्ष के स्वागत के दौरान जब कार्यकर्ता जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे उसमें सबसे आगे भाजपा जिला अध्यक्ष की बगल में खड़े एक कांस्टेबल जो उस समय वर्दी में था अपने आप को रोक नहीं पाया और जिंदाबाद करने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए हाथ उठा उठा कर पूरे जोश में नारे लगाते दिखा जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वायरल होने से समाजवादी जनता पार्टी ने भी पुलिस की जमकर फजीहत शुरू कर दी जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिक्षक ने तत्काल प्रभाव से उसे सस्पेंड कर दिया।

 जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन के स्वागत समारोह में मंच पर कई लोग मौजूद हैं, जो भाजपा जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें फूल-मालाएं पहना रहे हैं। इसी मंच पर एक पुलिसकर्मी भी खड़ा है जो भाजपा जिलाध्यक्ष के समर्थन में हाथ उठाकर जोरदार जयकारे लगाता दिख रहा है। नारे लगाते पुलिसकर्मी का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अफसरों ने ऐक्शन लिया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पुलिसकर्मी जिलाध्यक्ष की सुरक्षा में तैनात था, जिसे सस्पेंड कर दिया गया है। वायरल वीडियो में वर्दीधारी सिपाही अजीत सिंह बब्बन जिंदाबाद के नारे पूरे जोश के साथ लगाता नजर आ रहा है। इससे राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है। पुलिस विभाग की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठने लगे हैं। वही समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओ ने वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर वर्दीधारी पुलिसकर्मी इस तरह किसी राजनीतिक दल के पक्ष में खुलेआम नारेबाजी करेगा तो आम जनता पुलिस पर भरोसा कैसे करेगी सपाइयों ने मांग की है कि इस मामले में तत्काल जांच कर संबंधित सिपाही पर कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *