Tuesday, December 16

भदोही।सुपर 25 फ्री नीट कोचिंग संस्थान की तरफ से निःशुल्क परीक्षा का आयोजन।

सुपर 25 फ्री नीट कोचिंग संस्थान की तरफ से निःशुल्क परीक्षा का आयोजन।

सुपर 25 नीट की तैयारी के लिए 500 बच्चों ने दी परीक्षा।

शरद बिंद

भदोही(ऊंज )।ज्ञानपुर ब्लाक के सुभाष नगर बाजार स्थित सुपर 25 फ्री नीट कोचिंग संस्थान के लिए सुपर 25 फ्री नीट कोचिंग की तैयारी करने के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें पहले फेज में भदोही सहित प्रयागराज, जौनपुर, मिर्जापुर के जिलों में सुपर 25 फ्री नीट कोचिंग सेंटर के एक दिवसीय परीक्षा कराई गई जिसमें 10 हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया था जिसमें 500 बच्चों ने परीक्षा पास की थी उन्हें 500 बच्चों का परीक्षा कराया गया अपने योग्यता को परिचय दिया । इसमें से अंतिम परिणाम के बाद 25 बच्चों को नीट की तैयारी कराई कराई जाएगी ।संस्था के बारे में फाउंडर डॉ मिथलेश कुमार बिंद ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देना और उन जरूरत मंद बच्चों तक नीट की तैयारी करने के उद्देश्य से हमारी कोचिंग सभी जिलों में टेस्ट के माध्यम से उन जरूरत मंद 25 बच्चो को फ्री शिक्षा प्रदान करती है । हमारा सपना है कि जो बच्चे हाई स्कूल इंटर करने के बाद डॉक्टर बनने के लिए उनके पास पढ़ाई के पैसे नहीं है ऐसे बच्चों में प्रतिभा तो होती है लेकिन पैसे के कारण बच्चे अपना सपना पूरा नहीं कर पाते ऐसे बच्चों का सपना पूरा कराने के लिए ऐसा किया जा रहा है।और हमारे यहां पढ़ाने वाले समस्त टीचर डॉ हैं, वहीं संस्था के एमडी डॉ सरिता बिंद ने बताया कि सुपर 25 में चयनित होने वाले छात्रों को संस्था की तरफ से फ्री कोचिंग के साथ साथ फ्री हॉस्टल, फ्री लाइब्रेरी, फ्री बुक, और मॉक टेस्ट बिलकुल निशुल्क प्रदान करती है और उनको दिन रात मेहनत कर नीट के तैयार करती हैं जो अन्य महंगे शहरों में कराया जाता है सुपर 25 उन सभी सुविधाओं को बिल्कुल निःशुल्क प्रदान करती हैं यह परीक्षा आज भदोही के सुपर 25 कोचिंग सेंटर सुभाष नगर भदोही में कराया गया प्रदीप बिंद ए डी ओ पंचायत के द्वारा पेपर देकर परीक्षा का शुभारंभ किया गया साथ में सुरेश बिंद, मुकेश बिंद, त्रिवेणी पाल, बिंद, सुरेंद्र सर, अमर साहनी, मनीष बिंद, राजकुमार, अजीत, धर्मेंद्र बिंद, सुभाष बिंद , विजय बिंद, श्रेया मौर्या, सुप्रिया, राधा, आंचल, संगीता, ऊदल बिंद ,अरुण बिंद डॉ सिंटू प्रजापति , चंद्र प्रकाश, कराने में आदि लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *