Thursday, December 18

भदोही।तीन नाबालिग बच्चों के साथ तालाब में डूबकर मां ने दी जान 

तीन नाबालिग बच्चों के साथ तालाब में डूबकर मां ने दी जान। 

6 घंटे तक चलाया गया रेस्क्यू अभियान ।

शरद बिंद।भदोही।दुर्गागंज थाना क्षेत्र के जद्दूपुर-गोपलहां गांव में बृहस्पतिवार को भोर एक मां अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ तालाब में डूबकर जान दे दी। जानकारी के उपरांत स्थानीय पुलिस फायर ब्रिगेड, फोरेंसिक टीम की संयुक्त निगरानी में शवों की खोजबीन शुरू की। दोपहर 12 बजे तक संयुक्त पुलिस टीमें स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से दो बच्चों का शव बरामद करा सकी थी। मां और एक बच्चे का शव खोजने में लगीं रही। 2:00 बजे तक क्षेत्रीय और बाहरी गोताखोरो की मदद से माता अन्नू और सूर्यांश का शव तालाब से जाल की मदद से तलाशा गया।सूत्रों के मुताबिक सुनील यादव का पूरा परिवार मुंबई रहता है। दो सप्ताह पहले सुनील घर आया हुआ था।सुनील की माता चमेला का निधन 7 अप्रैल को हो जाने के कारण पूरा परिवार मुंबई से गांव पहुंचा था। सुनील की पत्नी अन्नू देवी 32 वर्ष भोर में अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ पास ही स्थित तालाब में छलांग लगा दिया। तालाब की गहराई अधिक होने से चारों की डूबकर मौत हो चुकी थी। घटना स्थल तालाब के किनारे एकजुट लोग मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं में मशगूल रही । मोबाइल फोरेंसिक टीम पुलिस अधिकारी जांच का विषय बताते रहे। शव को निकालने के लिए दारा बिंद ने अपने साथियों के साथ जाल और रस्सी की मदद से कई घंटे तक संघर्ष किया। उसके बाद सफलता पाई गई । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी ।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक एडिशनल एसपी शुभम अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र, शांभवी त्रिपाठी ,तहसीलदार अजय सिंह, थाना अध्यक्ष दुर्गागंज कमल टावरी,अजीत श्रीवास्तव, उप निरीक्षक राम नयन यादव,,वीरेंद्र कुमार तिवारी आदि लोग मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *