
बेमौसम बारिश से गेहूं की तैयार फसल को भारी क्षति।
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। नगरा क्षेत्र में तुफानी तेज वर्षा से किसानों की रवि की पककर तैयार प्रमुख फसल गेहूं को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। गुरुवार को दोपहर बाद अचानक मौसम के बिगड़ने में तुफानी तेज हवा से आसमान में धूल भरी बादल आ गया और देखते ही देखते अंधेरा छा गया फिर धूल भरी आंधी के साथ वर्षों के बूंदों की बौछार होने लगी। पिछले दो दिनों से पुरवा हवा ने बेमौसम मानसून का आगाज कर दिया और आंधी गरज के साथ वर्षा होने लगी। वर्तमान समय में गेहूं की फसल के पककर तैयार हो जाने कारण किसान कटाई मड़ाई करने में लगा है। ऐसे में आए इस बेमौसम बारिश ने अधिकाधिक किसान के मंसूबे पर पानी फिर गया है। किसान गेहूं के फसल से अनाज व भूसा के इन्तजाम में लगा था खेतों में पानी के लग जाने से कहीं खड़ी फसल तो कहीं कटाई करके खेतो में पड़े डण्ठल व बंधे बोझ पानी में तैरते हुए भींग कर खराब हो गये। इस बारिश से किसानों का भारी क्षति हुआ है।

