
कादरचौक पुलिस ने 4 किलो से अधिक डोडा के साथ एक तस्कर किया गिरफ्तार।
बदायूं / जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अपराध की रोकथाम के अभियान में कादरचौक पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस के हाथ एक डोडा तस्कर लग गया जिसके कब्जे से पुलिस ने 4 किलो 300 ग्राम डोडा बरामद किया है ।
थाना कादरचौक पुलिस द्वारा यात्री शैड उच्च प्राथमिक विद्यालय बहद ग्राम कादरवाडी के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त इरशाद पुत्र दीन मौहम्मद निवासी ग्राम कादरवाडी थाना कादरचौक बदायूँ को 04 किलो 300 ग्राम डोडा समेत गिरफ्तार किया गया। जिसमें मुकदमा पंजीकृत करके उसे जेल भेज दिया है ।

