
भदोही।श्रीराम जन्मोत्सव पर आयोजित शोभायात्रा,क्षेत्र का किया भ्रमण
शरद बिंद।भदोही /दुर्गागंज ।अभोली ब्लाक के जोधापुर गांव में मंगलवार को श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा आयोजित किया गया। हाथों में धर्म ध्वजा और केसरिया वस्त्र धारण करके शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। ढोल-नगाड़े और डीजे पर बज रहे भगवान राम के गीतों के साथ श्रद्धालुओं ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया है और लोगों ने एक-दूसरे से मिलकर रामनवमी श्रीराम जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी हैं।
6 अप्रैल को रविवार को भले ही रामनवमी का पर्व संपन्न हो गया मगर ग्रामीण इलाकों में रामनवमी श्रीराम जन्मोत्सव की धूम अभी भी मची हुई है।
अभोली ब्लाक के जोधापुर गांव के चौरा माता मंदिर से मंगलवार को श्रीराम जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जोधापुर चौरा माता मंदिर से निकली गई शोभायात्रा असईपुर,धोबहियां,दानुपूर, संजयनगर आदि क्षेत्रों से होकर पुनः जोधापुर चौरा माता मंदिर पर पहुंचकर समापन किया गया। शोभायात्रा के दौरान जय श्री राम और डीजे पर बज रहे सनातन धर्म से जुड़ो गीतों पर श्रद्धालु झूम उठे।
शोभायात्रा का संचालन आयोजन समिति के मुन्ना सिंह ने किया है। इस मौके पर रमाशंकर विश्वकर्मा, महेंद्र प्रताप सिंह, हरिश्चन्द्र साहू, सुभाषचंद्र साहू, कार्तिक साहू,दिकेश विश्वकर्मा, राहुल साहू, प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, चंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

