
नहीं रहे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी, पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि
आजमगढ़। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी रहे ।श्री द्विवेदी के असामयिक निधन पर ग्रामीण पत्रकारों ने गहरा दुख जताया है ।और उन्हें भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी जी के आसामयिक निधन की खबर पर पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने अपूर्णनीय छति बताया। कहा कि श्री द्विवेदी संगठन को आगे ले जाने में जीवन पर्यन्त संघर्ष किया। संतोष यादव , रघुवंश मणि त्रिपाठी , प्रभात कुमार सिंह, शमशाद अहमद, प्रदीप कुमार वर्मा, कृष्ण मोहन उपाध्याय ,मनोज सिंह ,नायब यादव, बृजेश पाठक , ओंकार मिश्रा, संतोष मिश्रा, आसित कुमार, राम सिंह यादव, मोहम्मद असलम ,दिनेश त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष मधुसूदन पाण्डेय, प्रांतीय महामंत्री वीरभद्र प्रताप सिंह , अजय कुमार राय, राम अवतार स्नेही आदि पत्रकारों ने श्रद्धां सुमन अर्पित करते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। कहां कि अपूर्णनीय छति की भरपाई कर पाना मुश्किल है।
