Tuesday, December 16

जौनपुर।अखिलेश यादव का केंद्र और राज्य सरकार पर बड़ा हमला: “महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था पर सरकार फेल

अखिलेश यादव का केंद्र और राज्य सरकार पर बड़ा हमला: “महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था पर सरकार फेल

नीलेश सिंह । जौनपुर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जौनपुर दौरे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की लड़ाई में संगठन के लोगों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ मदद की है, जिसके चलते अब दिल्ली सरकार वो फैसले नहीं ले पा रही जो पहले लेती थी। वक्फ बोर्ड पर उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था जैसे ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरा। “जब हर सवाल पर सरकार फेल हो चुकी है, उस वक़्त भी पेट्रोल-डीज़ल और सिलेंडर की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। सरकार गोलमोल जवाब देकर जनता को गुमराह कर रही है,” उन्होंने कहा।

अर्थव्यवस्था और निवेश पर चिंता

अखिलेश ने अमेरिकी आर्थिक पाबंदियों का हवाला देते हुए भारत की गिरती अर्थव्यवस्था और सेंसेक्स में आई गिरावट पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशक भारत से पैसा निकाल रहे हैं और इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ रहा है।

मुद्रा योजना और बेरोजगारी

उन्होंने मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर 52 करोड़ लोगों को लोन मिला होता और हर एक ने दो लोगों को नौकरी दी होती, तो देश में बेरोजगारी खत्म हो चुकी होती।

कानून व्यवस्था और फर्जी एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने जौनपुर की घटनाओं का जिक्र किया। “फर्जी एनकाउंटर से लेकर पुलिस द्वारा की गई मनमानी तक, हर जगह सिर्फ अराजकता फैली है। पुलिस की बर्बरता की घटनाएं और दबाव में लिए गए फैसले सरकार की नाकामी को उजागर करते हैं,” उन्होंने बरेली की घटना का जिक्र करते हुए कहा पुलिस पकड़ रही है पुलिस को पुलिस अपहरण कर रही है पुलिस माफिया बन चुकी है।

राजनीतिक गठजोड़ और 2027 की तैयारी

भविष्य की राजनीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2027 में उत्तर प्रदेश से साफ होने जा रही है। पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) की एकजुटता भाजपा को हराने में सक्षम है। इंडिया एलायंस के सवाल पर कहा कि हम सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी को हराने का कामकरेंगे।

वन नेशन वन इलेक्शन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार वन नेशन वन इलेक्शन की बात कर रही है तो उत्तर प्रदेश का चुनाव एक फेज में कर कर दिखा दे हम समझ जाएंगे वन इलेक्शन वन नेशन हो सकता है ‌। उन्होंने एवं पर हमला बोलते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहां कुछ गड़बड़ है एवं में इसकी टेक्नोलॉजी में एलन मस्क ने भी ईवीएम में गड़बड़ी की बात कही है।

पत्रकारों द्वारा रेखा गुप्ता पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम नहीं जानते कौन हैं.? आप जानते हो तो जो मिल आओ।

बसपा से गठबंधन की संभावनाओं और रामगोपाल यादव पर दिए गए बयानों पर पूछे गए सवालों पर उन्होंने टालते हुए कहा, “हम समाजवादी लोग झगड़ा नहीं लगाना चाहते, लेकिन समय आने पर हर सवाल का जवाब देंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *