भदोही।रिश्वत लेते लेखपाल को पकड़ा एंटी करप्शन समर्थन में उतरे लेखपाल संघ और ग्राम प्रधान संग ग्रामीण
रिश्वत लेते लेखपाल को पकड़ा एंटी करप्शन समर्थन में उतरे लेखपाल संघ और ग्राम प्रधान संग ग्रामीण
शरद बिंद
भदोही,औराई। आए दिन राजस्व विभाग में काम के बदले पैसा लेने का मामला उजागर होता रहता है जहां कई मामलों में एंटी करप्शन भी रंगे हाथ पकड़ कर कई लेखपालों को जेल भेज चुकी है। गुरुवार को सुरियावां में भी एंटी करप्शन ने एक लेखपाल को धारा 80 के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया। एंट्री करेप्शन टीम मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल के गिरफ्तार होते ही लेखपाल संघ और ग्रामीणों ने इसका विरोध जताया और एंटी करप्शन लेखपाल को सीधे औराई कोतवाली लेकर चली आई जहां लेखपाल के समर्थन में देर शाम तक हंगामा चलता रहा।
बताया जा रहा है कि 27 मई 2025 को शिकायतकर्ता राम आसरे पुत्र राम सिंह निवासी अमिलहरा सुरियावां भदोही ने एक भ्रष्टाचार निवारण संगठन मिर्जापुर को प्रार्थना पत्र दिया कि उसके पिता राम सि...








