Friday, December 19

भदोही

भदोही।रिश्वत लेते लेखपाल को पकड़ा एंटी करप्शन समर्थन में उतरे लेखपाल संघ और ग्राम प्रधान संग ग्रामीण

भदोही।रिश्वत लेते लेखपाल को पकड़ा एंटी करप्शन समर्थन में उतरे लेखपाल संघ और ग्राम प्रधान संग ग्रामीण

उत्तर प्रदेश, भदोही
रिश्वत लेते लेखपाल को पकड़ा एंटी करप्शन समर्थन में उतरे लेखपाल संघ और ग्राम प्रधान संग ग्रामीण शरद बिंद  भदोही,औराई। आए दिन राजस्व विभाग में काम के बदले पैसा लेने का मामला उजागर होता रहता है जहां कई मामलों में एंटी करप्शन भी रंगे हाथ पकड़ कर कई लेखपालों को जेल भेज चुकी है। गुरुवार को सुरियावां में भी एंटी करप्शन ने एक लेखपाल को धारा 80 के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया। एंट्री करेप्शन टीम मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल के गिरफ्तार होते ही लेखपाल संघ और ग्रामीणों ने इसका विरोध जताया और एंटी करप्शन लेखपाल को सीधे औराई कोतवाली लेकर चली आई जहां लेखपाल के समर्थन में देर शाम तक हंगामा चलता रहा। बताया जा रहा है कि 27 मई 2025 को शिकायतकर्ता राम आसरे पुत्र राम सिंह निवासी अमिलहरा सुरियावां भदोही ने एक भ्रष्टाचार निवारण संगठन मिर्जापुर को प्रार्थना पत्र दिया कि उसके पिता राम सि...
भदोही।अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ व्यक्ति हुआ घायल , इलाज के दौरान हुई मौत ।

भदोही।अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ व्यक्ति हुआ घायल , इलाज के दौरान हुई मौत ।

उत्तर प्रदेश, भदोही
अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ व्यक्ति हुआ घायल , इलाज के दौरान हुई मौत । भदोही।दुर्गागंज। सुरियावां थानाक्षेत्र के ज्ञानपुर-दुर्गागंज मार्ग पर सदौपुर मोड़ पर बुधवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया है। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर मौके से फ़रार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से घायल बाइक सवार अधेड़ को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी पहुंचाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने रेफर कर दिया जहाँ बृहस्पतिवार की सुबह भदोही शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान घायल अधेड़ ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। इस हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई...
भदोही।न्यायालय में धोखाधड़ी पहले भाई के नाम से जेल गया फिर भाई का नाम प्रयोग करके ले ली जमानत दो गिरफ्तार

भदोही।न्यायालय में धोखाधड़ी पहले भाई के नाम से जेल गया फिर भाई का नाम प्रयोग करके ले ली जमानत दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश, भदोही
न्यायालय में धोखाधड़ी पहले भाई के नाम से जेल गया फिर भाई का नाम प्रयोग करके ले ली जमानत दो गिरफ्तार शरद बिंद  भदोही । जनपद के थाना गोपीगंज में पुलिस ने दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने पहले तो भाई के नाम से जेल चला गया और भाई ने उसका नाम लेकर उसकी जमानत करवा ली बाद में पुलिस तफ्तीश में सच खुलकर सामने आ गया। जनपद के थाना गोपीगंज पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर विगत 17 मार्च 2023 को वध हेतु ट्रक से पशु ले जाते हुए सलमान पुत्र जुम्मन बंजारे निवासी ग्राम हेमपुर टांडा थाना मैगलगंज जनपद लखीमपुर खीरी शोएब कुरैशी पुत्र हनीफ कुरैशी निवासी चमरौवा थाना सज्जादनगर जिला रामपुर को गिरफ्तार किया था और जेल भेजा था। पुलिस की पूछताछ में सलमान पुत्र जुम्मन उपरोक्त द्वारा अपना नाम व पता फिरोज उर्फ जुम्मान बंजारे पुत्र फुल्लू निवासी हेमपुर टाडा थाना मेगंलगंज जनपद लखीमपुर खीरी बत...
भदोही सांसद डॉक्टर विनोद बिंद ने ढाई करोड़ की लागत से बनी कुल 37 इंटरलॉकिंग सड़कों का किया लोकार्पण।

भदोही सांसद डॉक्टर विनोद बिंद ने ढाई करोड़ की लागत से बनी कुल 37 इंटरलॉकिंग सड़कों का किया लोकार्पण।

उत्तर प्रदेश, भदोही
भदोही सांसद डॉक्टर विनोद बिंद ने ढाई करोड़ की लागत से बनी कुल 37 इंटरलॉकिंग सड़कों का किया लोकार्पण। शरद बिंद/भदोही।अभोली। अभोली ब्लॉक के घमहा बिंद बस्ती स्थित बगीचे में रविवार को स्वागत समारोह एवं लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक प्रमुख प्रियंका बिंद के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान भदोही सांसद डॉक्टर विनोद बिंद का ग्राम प्रधानों और कार्यकर्ताओं द्वारा गाजे बाजे के साथ माला, फूल बरसाकर उनका स्वागत किया गया ।उसकेबाद ढाई करोड रुपए की लागत से बनी इंटरलॉकिंग सड़कों के लोकार्पण कर लोगों को रास्ता सुगम करने की सौगात दी मुख्य अतिथियों का ब्लॉक प्रमुख प्रियंका बिंद के द्वारा अंग वस्त्रम भेंट कर तथा मोमेंटो देकर स्वागत किया गया इसके बाद सांसद विनोद बिना ने 37 इंटरलॉकिंग सड़कों के शिला पट्ट का अनावरण कर लोकार्पण कर दिया । श्री बिंद जी ने कहा कि जो विपक्ष संविधान की किताब हाथों में लेकर संविध...
भदोही।ऑपरेशन सिन्धूर के तहत निकली गई शौर्य तिरंगा यात्रा , ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा करके किया स्वागत

भदोही।ऑपरेशन सिन्धूर के तहत निकली गई शौर्य तिरंगा यात्रा , ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा करके किया स्वागत

उत्तर प्रदेश, भदोही
ऑपरेशन सिन्धूर के तहत निकली गई शौर्य तिरंगा यात्रा , ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा करके किया स्वागत शरद बिंद भदोही  भदोही,दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के दानुपुर बाजार में मंगलवार को भारतीय सेना के पराक्रम को देखते हुए तीन किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकली गई। ऑपरेशन सिन्दूर के तहत भारतीय सेना के समर्थन में निकली गई तिरंगा यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगज पुष्पवर्षा करके स्वागत किया। हाथो में तिरंगा और सैकड़ो लोग बाइक लेकर यात्रा में शामिल हुए। तिरंगा यात्रा के दौरान डीजे पर बज रहे देशभक्ति गीतों से पूरा इलाका गूँजायमान हो गया। दानूपुर बाजार त्रिमुहानी से तिरंगा यात्रा निकाली गई और शहीद झूरी सिंह स्मारक परऊपुर में पहुँचकर तिरंगा यात्रा का समापन किया गया। भारतीय जनता पार्टी अभोली मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह और विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा दानूपुर से परऊपुर पहुचकर समाप्त हुई। ...
भदोही/दुर्गागंज।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम ,आंगनबाड़ी, आशा की बैठक संपन्न।

भदोही/दुर्गागंज।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम ,आंगनबाड़ी, आशा की बैठक संपन्न।

उत्तर प्रदेश, भदोही
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम ,आंगनबाड़ी, आशा की बैठक संपन्न। भदोही/दुर्गागंज। शरद बिंदु  अभोली ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज में दुर्गागंज ट्रिपल ए मसूधी की बैठक का आयोजन मंगल वार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया,जिसमें एनम आंगनबाड़ी,आशा बहनों ने मीटिंग में प्रतिभाग किया आंगनबाड़ी सेक्टर लीडर सुमन लता मिश्रा ने सभी आशाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर हाल में दिए गए लक्ष्य को पूरा किया जाए में .माह में होने वाले गतिविधियों पर चर्चा किया गया जिसमें जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण,जो लक्ष्य दिया गया है,और छूटे हुए है उन बच्चों को सत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर होने वाले एचआरपी डी में कराया जाए । अति कुपोषित बच्चों के प...

भदोही।अस्थाई बनाए गए गए ब्रेकर पर अनियंत्रित हुई बाईक से गिरकर महिला की मौत , मचा कोहराम।

उत्तर प्रदेश, भदोही
अस्थाई बनाए गए गए ब्रेकर पर अनियंत्रित हुई बाईक से गिरकर महिला की मौत , मचा कोहराम। शरद बिंद/ भदोही  भदोही,दुर्गागंज। सुरियावा थाना क्षेत्र के मतेथू-वहिदानगर रोड पर दशवतपुर गाँव में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया जाता है कि मोटरसाइकिल सवार महिला अचानक लड़खड़ाकर चलती गाड़ी से निचे गिर गई , घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनंद-फानन में तत्काल महिला को इलाज के लिए पास के ही एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजन शव लेकर घर पर पहुंचे और अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में पंचनामा करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मच गया है मृतक महिला की पहचान सुरियावां थ...
भदोही।बाजार में नाला ना बनाए जाने से नाराज बाजार वासियों व ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन।

भदोही।बाजार में नाला ना बनाए जाने से नाराज बाजार वासियों व ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन।

उत्तर प्रदेश, भदोही
बाजार में नाला ना बनाए जाने से नाराज बाजार वासियों व ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन। शरद बिंद भदोही,दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के सदलू वीर बाजार में बन रही मछली शहर भदोही एन एच आई 731 बी के लिए जमीन ली गई थी ।जिसमें बाजार में उर्मिला देवी जिनकी जीविका का साधन एक छोटी सी दुकान है जो सड़क की जद में आ रही है उनका कहना है कि मेरा मुआवजा भी नहीं दिया गया है मेरी जीविका कैसे चलेगी? जिससे नाराज होकर सड़क पर प्रदर्शन किया वहीं प्रदर्शन करने वाले महेंद्र कुमार मोदनवाल ने कहा एक तरफ सड़क को ज्यादा लिया जा रहा है एक तरफ कम एक तरफ पटरी भी नहीं बनाई जा रही है जिसकी वजह से सड़क पर हादसे बढ़ेंगे । कांग्रेस पार्टी फिशरमैन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ बिंद ने कहा कि जल्द मुआवजा नहीं दिया गया तो हम लोग और उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में खिलाड़ी वनवासी ,मोतीलाल मोदनवाल, करिया , उर्मिला देव...
भदोही।अभियान के पांचवे दिन बिजली बकाया लाखों की वसूली 

भदोही।अभियान के पांचवे दिन बिजली बकाया लाखों की वसूली 

उत्तर प्रदेश, भदोही
अभियान के पांचवे दिन बिजली बकाया लाखों की वसूली  एक दर्जन की बिजली काटी दस का बढ़ाया गया लोड।  शरद बिंद भदोही  भदोही।लाला नगर। हाट स्पॉट जोन फूलबाग ज्ञानपुर रोड गोपीगंज में शनिवार को बिजली विभाग के अधिकारियों की टीम ने अभियान के पांचवें दिन डोर टू डोर 42 उपभोक्ताओं के यहां जाकर बिजली की सधन जांच पड़ताल किया इस दौरान बिजली उपभोक्ता में हड़कंप की स्थिति बनी रही अभियान का नेतृत्व अधीक्षण अभियंता राधेश्याम द्वारा किया जा रहा था टीम में मुख्य रूप से अधिशासी अभियंता आदित्य पांडे मौजूद रहे जहां 10 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया तथा 8 उपभोक्ताओं की विद्युत काटने की कार्रवाई की गई जबकि डेढ़ दर्जन बिजली उपभोक्ताओं का नया मीटर लगाया गया इसी के साथ-साथ आधा दर्जन बिजली उपभोक्ताओं का मीटर अंदर से बाहर भी कराया गया साथ ही साथ दो लाख पैंतीस हजार रुपए की बकाया की वसूली भी विभाग द्वारा की गई इस दौरान अधिका...
भदोही।बिहान आवासीय विद्यालय फत्तूपुर में उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी की ओर से स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक।

भदोही।बिहान आवासीय विद्यालय फत्तूपुर में उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी की ओर से स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक।

उत्तर प्रदेश, भदोही
नाट्य कृति एक इरादा के मुख्य अंश। बिहान आवासीय विद्यालय फत्तूपुर में उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी की ओर से स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक। शरद बिंद । भदोही।भदोही शहर के फ़त्तूपुर स्थित विहान आवासीय विद्यालय में भाषा विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी की ओर से स्वक्छ्ता से संबंधित लोगों को जागरूक किया गया ।नाटक के माध्यम से बताया कि हमारे जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण अंश की तरह है । हम जाने - अनजाने स्वक्छ्ता से सम्बंधित अनेक चीजों को अनदेखा कर देते है,जो कि हमारे लिए हानिकारक हो जाती है । स्वक्छ्ता की जिम्मेदारी शाशन या प्रशाशन कि नहीं है बल्कि हम सबकी है । हमें अपने लिए स्वक्छ्ता का ध्यान नहीं रखना है बल्कि दूसरो के लिए भी ध्यान रखना चाहिए । यदि हम ऐसा करेंगे तो अपने लिए स्वक्छ्ता खुद ब खुद हो जाएगी । इन्हीं विचारो पर केंद्रित है ये नाटक "एक इरादा" इसमें स्वक्छ्ता न...