Thursday, December 18

भदोही।ट्रांसफार्मर दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

ट्रांसफार्मर दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

शरद बिंद/ भदोही।

दुर्गागंज । दुर्गागंज बाजार में ट्रांसफार्मर हटाने के लिए ग्राम प्रधान संदीप कुमार बिंद के नेतृत्व में लोगों ने किया प्रदर्शन।अभोली ब्लॉक के दुर्गागंज बाजार के वारी तिराहे के सामने एन एच आई 731बी के बगल नाला के पास घर के सामने खुले में बिना बेरीकेटिंग के रखा गया ट्रांसफार्मर आए दिन उससे तेज आवाज कर चिंगारियां निकलती रहती हैं। ग्राम प्रधान संदीप कुमार बिंद ने कहा कि इस ट्रांसफार्मर को 5 साल पहले पूर्वांचल निधि से तालाब पर एकांत जगह में शिफ्ट करने के लिए चबूतरा बनाया जा चुका है लेकिन स्विफ्ट नहीं किया गया इसके लिए हमने विद्युत विभाग व जनप्रतिनिधि सांसद डॉक्टर विनोद बिंद से भी लेटर के माध्यम से अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने आज ट्रांसफार्मर हटवाने के लिए प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी से ट्रांसफार्मर बस्ती से दूर करने की मांग की है। पूर्व प्रधान अकबर अली ने कहा कि कुछ वर्ष पहले रामशरन का बेटा 5 वर्ष का था जो ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से मौत भी हो चुकी है। महादेव ने कहा कि ट्रांसफार्मर की वजह से घर के लोग आसपास वाले सो नहीं पाते हैं कभी-कभी धड़ाम से ट्रांसफार्मर आवाज करता है चिंगारी निकलती है जिससे कई बार आग भी लगते लगते बच चुकी है। प्रदर्शन करने वालों में प्रेम सागर बद्री प्रसाद बिंद,कमलेश कुमार, सलमान, संदीप ,प्रदीप, गुड्डू आदि लोग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *