
मौरंग बजरी उतार रहे ट्रक में पीछे से घुसी तेज रफ्तार हांडा सिटी नैनीताल जा रहे 3 की मौत 3 गम्भीर घायल
मुजीब खान
शाहजहांपुर। जनपद के थाना रोजा क्षेत्र में आज सुबह तड़के एक तेज रफ्तार हांडा सिटी कार हाइवे किनारे मौरंग बजरी उतार रहे ट्रक में पीछे से घुस गई जिसमे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जब की तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा कार सवार सभी लोग गोरखपुर के निवासी है और घूमने के लिए परिवार के साथ नैनीताल जा रहे थे तभी रस्ते में यह हादसा हो गया पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मौके का निरीक्षण करने के साथ मेडिकल कालेज में घायलों का हाल चाल भी जाना उन्होंने हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया।
गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र के मोहल्ला मालवीय नगर निवासी डॉ नीरज द्विवेदी परिजनों के साथ कार से नैनीताल घूमने जा रहे थे। रोजा क्षेत्र के जमुका गांव के पास हाईवे किनारे बेतरतीब तरीके से मौरंग उतार रहे ट्रक में कार पीछे से टकरा गई. दुर्घटना में डॉ नीरज की पत्नी श्वेता, साले व शिवाय होटल के स्वामी शिवम पांडेय व उनके दो वर्षीय बेटे माधवन की मृत्यु हो गई इसके अलावा कार सवार अंगद यादव, शिवम की पत्नी शालिनी पांडेय व सिद्धू द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दुर्घटना में डाॅ. नीरज बाल-बाल बच गए हैं। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक भाग गया। घटना की सूचना पर पहुंचकर घायलों के हालचाल जाना। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को बेहतर इलाज करने की दिशा-निर्देश दिए। सीओ सदर प्रियांक जैन ने बताया कि परिवार गोरखपुर से नैनीताल घूमने जा रहा था बताया जा रहा है। कार की गति काफी तेज थी। अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई जिसकी वजह से कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई तीन लोग घायल हो गए।परिवार के साथ एक दूसरे परिवार की कार भी पीछे चल रही थी। उन्हीं लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। पीछे चल रही कार पर सवार लोगों से पूछताछ की जा रही है। कि हादसे की मुख्य वजह क्या थी। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर राजेश द्विवेदी के अनुसार, घटना की वजह तेज स्पीड बताई जा रही है। कार खड़े ट्रक में अनियंत्रित होकर जा टकराई। इसी वजह से हादसा हुआ तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का इलाज लगातार जारी है। सड़क हादसे में मौत के शिकार हुए लोगों में माधवम पुत्र शिवम पांडे गोरखपुर थाना खैराबाद शिवम पाण्डेय पुत्र कृष्णा कुमार पाण्डेय, गोरखपुर
श्वेता द्विवेदी पत्नी नीरज द्विवेदी, 10 मालवीय नगर गोरखपुर घायलों में शिवांश द्विवेदी पुत्र (एस. के. द्विवेदी, मालवीय नगर थाना खैराबाद गोरखपुर शालिनी पाण्डेय पत्नी शिवम पाण्डेय विजय चौक लाड कोतवाली गोरखपुर
ड्राइवर अज्ञात शामिल है । पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

