Friday, December 19

शाहजहांपुर। राजकीय बाल शिशु सुधार गृह में वार्डन द्वारा बच्चो को क्रूरता से पिटाई का वीडियो वायरल प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

राजकीय बाल शिशु सुधार गृह में वार्डन द्वारा बच्चो को क्रूरता से पिटाई का वीडियो वायरल प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

मुजीब खान

शाहजहांपुर। जनपद के कोतवाली क्षेत्र के नवादा क्षेत्र में मौजूद राजकीय बाल एवं शिशु सुधार गृह की एक महिला वार्डन का वीडियो वायरल हुआ जिसमे वह बच्चो को क्रूर तरीके से पीट रही है वार्डन का नाम पूनम गंगवार है और वह संविदा कर्मचारी है। उपरोक्त वीडियो भाजपा जिला पंचायत सदस्य मुकेश दीक्षित द्वारा लिखित शिकायत के साथ वायरल किया गया जिस पर जनपद की मुख्य विकास अधिकारी डाक्टर अपराजिता सिंह ने स्वय इस मामले की जांच किए जाने की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि इस में दोषी की खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

वायरल वीडियो शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र स्थित बरेली मोड़ के पास बने शिशु गृह में करीब 13 छोटे बच्चों समेत अनाथ बच्चे रहते हैं। रविवार को 3 वीडियो 23 सेकेंड, 5 सेकेंड और 14 सेकेंड का सामने आया हैं। इनमें केयर टेकर पूनम गंगवार मासूमों को बेरहमी से पीटती और कान पकड़ कर खींचती दिख रही हैं।

इस मामले में भाजपा जिला पंचायत सदस्य मुकेश दीक्षित ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 को मैंने शिकायत की थी। लेकिन उस समय केवल स्पष्टीकरण लेकर केयर टेकर को हटाया गया। अब वीडियो के सार्वजनिक होने पर मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह ने खुद मामले को गंभीरता से लिया है। कहा है कि मैं स्वयं जांच करूंगी, दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। मुकेश दीक्षित ने कहा कि अब एफआईआर दर्ज कर आरोपी को सजा मिलनी चाहिए। यह घटना सरकारी संरक्षण में पल रहे मासूमों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *