
सिलादोन दुर्गा मंदिर में प्रेमी युगल ने रचाई पहली शादी, गांव में खुशी का माहौल
रांची। प्रेम और विश्वास की मिसाल पेश करते हुए तैमारा गांव के रहने वाले निशांत भगत और विमला कुमारी ने सोमवार को सिलादोन दुर्गा मंदिर में सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो गए। यह विवाह सिलादोन स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित हुआ, जहां पहली बार किसी प्रेमी युगल की शादी संपन्न हुई है। विवाह समारोह को मुकेश पांडे के द्वारा विधिवत संपन्न कराया गया। गांव और आसपास के लोगों के लिए यह अवसर ऐतिहासिक बन गया, क्योंकि मंदिर में पहली बार शादी हुई। ग्रामीणों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और इस नई शुरुआत की सराहना की।
निशांत भगत और विमला कुमारी दोनों ही तैमारा गांव के रहने वाले हैं और लंबे समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों के इस पवित्र बंधन में बंधने से गांव में खुशी का माहौल रहा। लोग इस शादी को सच्चे प्रेम की जीत मान रहे हैं।

