Thursday, December 18

आजमगढ़।आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को 21 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन 

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को 21 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन 

आजमगढ़। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी से मिलकर 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। तथा अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए।

आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष श्रीमती कंचन यादव के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी से मिलकर फ्लेक्सी फण्ड की धनराशि 1000 से वार्षिक से बढ़ाकर 10000 करने, आंगनबाड़ी केन्द्रों को 20 मई से 20 जून तक भीषण लू और तपन के कारण अवकाश घोषित करने, आंगनबाड़ी कार्यकत्री का मानदेय प्रतिमाह 18000 तथा सहायिका को 12000 प्रतिमाह मानदेय बढ़ाये जाने, 10 लाख दुर्घटना आकस्मिक बीमा देने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा दिये जाने, शैक्षिक योग्यता के स्तर के अन्य सेवा के बराबर का दर्जा और पद नाम तथा वेतन देने, आंगनबाड़ी केन्द्र पर आने वाले 3-6 साल के स्कूल पूर्व शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को वजीफा, मौसम के हिसाब से बच्चों को ड्रेस जूता मोजा दिये जाने, आंगनबाड़ी केन्द्रो पर बच्चों को छोटी-छोटी कुर्सी मेज, खिलौने, झूला, शीशा, नेल कटर उपकरण आदि उपलब्ध कराये जाने सहित 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष श्रीमती कंचन यादव ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सरकार द्वारा दिये प्रत्येक कार्य को पूर्ण मनोयोग से करतीं हैं। लेकिन सरकार द्वारा हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जहां सीमित संसाधनों के आभाव में कार्य करना मुश्किल हो जाता है वहीं मंहगाई से अल्प मानदेय में जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के समस्याओं के समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा।

ज्ञापन देने वालों को एसोसिएशन की जिला उपाध्यक्ष अनीता वर्मा, अनीता यादव,मंजू यादव, अर्चना राय, पूनम राय, बिन्दुमती, सरिता, ऊषा,इन्दू, विद्या , सुमन पाण्डेय, अनीता विश्व कर्मा आदि लोग मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *