
जरूरतमंदों को पहनाया खुशियों का रंग: युवा समाजसेवी ने वितरित की टी-शर्ट
शरद बिंद भदोही
भदोही। अभोली ब्लॉक के दयाल पुर बनवासी बस्ती,और कुढ़वा में सोमवार को जरूरत मंदो को टी शर्त वितरित किया आज के समय में जब इंसान अपने लिए सोचने में ही व्यस्त रहता है, ऐसे में कुछ लोग समाज के लिए एक मिसाल बन जाते हैं। भदोही जनपद में ऐसे ही एक सराहनीय पहल देखने को मिली, जब युवा समाजसेवी श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर टी-शर्ट का वितरण किया।
गर्मी के इस मौसम में जब कई बेसहारा लोग पहनने के लिए एक ढंग का कपड़ा तक नहीं जुटा पाते, ऐसे में श्री सिंह द्वारा किए गए इस सेवा कार्य ने उन्हें राहत देने का काम किया। यह कार्यक्रम स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में आयोजित किया गया, जहाँ दर्जनों गरीब, बुजुर्ग और बच्चों को नई टी-शर्ट प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान श्री सिंह ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल कपड़े देना नहीं, बल्कि इन लोगों के चेहरे पर एक छोटी सी मुस्कान लाना है। समाज को बेहतर बनाने की शुरुआत हमारे अपने आसपास से ही होती है।”
स्थानीय लोगों और गणमान्य नागरिकों ने इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मकता और सहयोग की भावना को जन्म देते हैं।
यह वितरण न केवल वस्त्र का दान था, बल्कि मानवता और संवेदनशीलता का एक जीवंत उदाहरण भी बना

