
जीवंत हो पीली नदी – बदलापुर विधायक रमेश मिश्र की पहल से शुरू हुआ जीर्णोद्धार अभियान
जौनपुर। बदलापुर विधानसभा की जीवनरेखा कही जाने वाली पीली नदी के अस्तित्व को बचाने की दिशा में अब ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। वर्षों से सूखी पड़ी पीली नदी को फिर से जलमय और गतिशील बनाने हेतु बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने वृहद अभियान की शुरुआत की है।
विधायक रमेश मिश्र ने 11 जून को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी श्री ध्रुव खड़िया सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार की। इसके बाद ग्राम कबेली-बहुर के बीच स्थित पीली नदी का विधिवत पूजन कर जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ कराया गया।
अगले दिन 12 जून को डेहुणा और नाभीपुर गांव की सीमा पर स्थित नदी स्थल पर भी पूजन कर सफाई कार्य की शुरुआत की गई। नदी पुनरोद्धार की इस पहल में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाएं भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं, जिससे क्षेत्र में व्यापक उत्साह और हर्ष का माहौल है।
पीली नदी का उद्गम सुल्तानपुर जनपद में होता है और यह प्रतापगढ़ होते हुए बदलापुर विधानसभा के तीन दर्जन से अधिक गांवों से गुजरती है। अंततः यह नदी बदलापुर के ही दरियावगंज-मई गांव के पास जाकर गोमती नदी में विलीन हो जाती है।
नदी के सूखने से भूजल स्तर में गिरावट, कृषि संकट, और पर्यावरण असंतुलन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं। मार्च माह से ही सूखना शुरू हुई पीली नदी गर्मियों में पूरी तरह सूख जाती है। विधायक ने बताया कि जलप्रवाह बहाल करने के साथ तटों पर वृक्षारोपण और सौंदर्यीकरण की योजना भी बनाई गई है।
विधायक रमेश मिश्र ने कहा कि यह प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नदी संरक्षण संकल्प को धरातल पर उतारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नदी का संपूर्ण प्रवाह बदलापुर विधानसभा में ही है, और इसे संरक्षित करना सामूहिक जिम्मेदारी है।

