
आजमगढ़ की बेटी ने जिले का नाम रोशन किया।
लालगंज /आजमगढ़
देवगांव गांव की प्रतिभाशाली छात्रा सृष्टि चौहान, जो डॉ. हृदय चौहान जी की सुपुत्री हैं, ने नीट 2025 की परीक्षा में 587 अंक (700 में से) प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंकिंग मे 2510 हासिल की है। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है। सृष्टि चौहान ने अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया कि एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त चिकित्सा के क्षेत्र में देश की सेवा करोगी।
सृष्टि की यह सफलता उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन, समर्पण और परिवार के मार्गदर्शन का प्रतिफल है। उनकी इस उपलब्धि से आज़मगढ़ जिले का नाम पूरे देश में रोशन हुआ है। वे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।
पूरा समाज, शिक्षक वर्ग और क्षेत्रवासी सृष्टि को इस सफलता पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया है। पूरे क्षेत्र में खुशी का लहर उत्पन्न हो गया है।

