
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए 1000 रक्तदाताओं की चेन बनाने वाली सिविल सोसायटी सम्मानित
विनीत कुमार।झारखंड(रांची)
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए खून का रिश्ता जोड़ते हुए 1000 रक्तदाताओं की चेन बनाने वाली सिविल सोसायटी खलारी-डकरा को सोमवार को पिपरवार स्थित अरुणोदय गेस्ट हाउस में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मगध-संघमित्रा एरिया के महाप्रबंधक नृपेन्द्र नाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में सिविल सोसायटी के द्वारा किया जा रहा कार्य अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा के जिस रास्ते को सोसायटी के सदस्यों ने चुना है, उसमें मगध-संघमित्रा एरिया परिवार पूर्ण सहयोगी रहेगा। समारोह में सिविल सोसायटी के सभी 52 सदस्यों को एक रंग के ब्रांडेड टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। संचालन सुनील कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजीव चटर्जी ने दिया। इस मौके पर गीता एक्का, सुनीता महतो, सुशील अग्रवाल, मंटू यादव, रविन्द्र सिंह, अजय कुमार, कृष्णा यादव, बलबीर सिंह, शत्रुंजय सिंह, अनुज कुमार, पंकज चौहान, सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
बेस्ट सीएसआर एक्टिविटी के लिए मिला प्रथम पुरस्कार
महाप्रबंधक ने जानकारी दी कि 5 सितंबर को चमातू स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में सिविल सोसायटी के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 126 रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया था। यह एक रिकॉर्ड रहा, जिसके आधार पर क्षेत्र को बेस्ट सीएसआर एक्टिविटी के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। उन्होंने इस सफलता का श्रेय सिविल सोसायटी और समर्पित रक्तदाताओं को दिया।

