
शाहगंज में ग्राहक सेवा केंद्र लूटकांड में शामिल छह बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, दो को लगी गोली।
जौनपुर।जिले के थाना शाहगंज और खुटहन पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को नायरा पेट्रोल पंप के पास खुटहन रोड पर मुठभेड़ के दौरान ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है, जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया है।
06 जून को शाहगंज क्षेत्र के निजामपुर स्थित अरबाब टूर एंड ट्रेवल्स/ग्राहक सेवा केंद्र पर संचालक मो. सऊद को गोली मारकर बदमाश लैपटॉप लूट ले गए थे। मामले में थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चार तमंचा .315 बोर, छह खोखा कारतूस, दो ज़िंदा कारतूस, लूट का लैपटॉप और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में रोबिन कुमार, राजमन उर्फ राज, शिवांग सिंह, शिवम सिंह, राजन उर्फ राज और रिंकू उर्फ प्रिंस शामिल हैं। दो बदमाश आजमगढ़ निवासी रोबिन और राजमन को गोली लगी है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम में शाहगंज और खुटहन थानों के अधिकारी शामिल रहे। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

