Wednesday, December 17

जौनपुर।गाजे बाजे के साथ निकली श्री राम कथा यज्ञ के दौरान कलश यात्रा।

गाजे बाजे के साथ निकली श्री राम कथा यज्ञ के दौरान कलश यात्रा।

महराजगंज (जौनपुर )।क्षेत्र के मेन रोड स्थित सरकारी विद्यालय धर्मा देवी सोनी इंटर कॉलेज के प्रांगण में श्री सीतारा नवाह्रपरायण महायज्ञ व राम कथा ज्ञान यज्ञ के लिए सोमवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।कन्याओं व महिलाओं ने सिर पर कलश में पवित्र जल भरकर हनुमान मंदिर सवंसा,इच्छापूर्ति शिव मंदिर डेलहूपुर,राम जानकी मंदिर केवटली में दर्शन करते हुए व बाजार होते हुए कलश यात्रा से पूरा बाजार भक्तिमय हो गया।कथा स्थल से निकली कलश यात्रा का समापन हुआ।कलश पूजन यज्ञ अधिष्ठाता स्वामी अंशपूर्णा नन्द व हवन मंडप में पहुँचे यज्ञाचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार से कराया।यज्ञ के मुख्य यजमान भोला प्रसाद सेठ, शिवपूजन सेठ,सत्येंद्र निगम, मनीष जायसवाल व हनुमान प्रसाद जायसवाल ने पूजन अर्चना किया।श्री महाराज ने कहा कि कलश और नारी दोनों शक्ति का प्रतीक हैं। जब दोनों शक्तियां एक साथ एकाकार होकर दर्शन देती है तो उसका कई तीर्थों के बराबर फल होता है। यह यात्रा इस लिए निकाली जाती है कि वृद्ध, बीमार और आशक्त गण जो इसमें शामिल नहीं हो सकते वह घर बैठे दोनों शक्तियों का दर्शन कर

पुण्य अर्जित कर सके। श्री राम कथा सोमवार शाम से प्रयागराज धाम से पधारे कथा व्यास स्वामी अंशपूर्णानंद द्वारा कराया जाएगा।साथ ही यज्ञ शाला में बेदी पूजन अर्चन व परिक्रमा आचार्य द्वारा कराया जाएगा।यात्रा में अरुण कुमार दुबे,अनिल उमर,कृष्ण कुमार निगम,गुड्डू साह,दिनेश गुप्ता,राकेश सेठ,अनुराग, शिव नारायण, सुनील गुप्ता, मंगलेश उमर सहित समूचे बाजार के सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *