
नवागत थाना प्रभारी दुर्गागंज में संभाला कार्यभार।
कानून व्यवस्था बनाए रखना बनाए रखना, अवैध कार्यों पर अंकुश लगाना तथा अपराधियों शिकंजा कसा जाएगा ये हमारी प्राथमिकता ।बोले लव सिंह
शरद बिंद /भदोही ।
भदोही जिले के दुर्गागंज थाने पर नवागत थाना अध्यक्ष लव सिंह ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया इससे पहले लव सिंह मिर्जापुर में चौकी इंचार्ज रहे दुर्गागंज के थाना प्रभारी कमल टावरी का स्थानांतरण सीतामढ़ी को जाने के बाद दुर्गागंज में कमल टावरी के स्थान पर लव सिंह ने पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया और कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना अपराधियों पर नकेल कसना शासन के मंत्र के रूप कार्यों का क्रियान्वयन करना हमारी प्राथमिकता में है। कानून को हाथ में लेने वाला या अपराध करने वाले या कुचेष्टा की तो बक्से नहीं जाएंगे।

