
शोषित बंचित पिछड़े समाज का हित बसपा में सुरक्षित
आजमगढ़।रविवार को बहुजन समाज पार्टी विधानसभा निजामाबाद पिछड़ा वर्ग भाई चारा कमेटी सेक्टर बैरमपुर की बैठक ओमप्रकाश प्रजापति के बैरमपुर गांव स्थित आवास पर हुई। बैठक में बहुजन समाज पार्टी में शोषित बंचित पिछड़े समाज को जोड़ने और खोया सम्मान वापस लायें जाने पर चर्चा की गयी।
बैठक में पिछड़ा वर्ग भाई चारा कमेटी के निजामाबाद विधान सभा के संयोजक रामजनम मौर्य ने कहा कि पिछड़े वर्ग का सम्मान बहुजन समाज पार्टी में ही सुरक्षित है। उन्होंने ने कहा कि जब-जब बहन जी के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनी तो पिछड़े वर्ग को शासन सत्ता में उचित भागीदारी मिलीं। समाज के लोगों को मान सम्मान मिला। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें बिना किसी भेद भाव के मिला। उन्होंने ने कहा कि गैर बसपाई दलों ने शोषित बंचित पिछड़ा वर्ग समाज को सिर्फ गढ़ने का कार्य किया। ओमप्रकाश प्रजापति ने कहा कि लोग कमर तोड़ महंगाई भ्रष्टाचार से त्रस्त है।भय भूख भ्रष्टाचार खत्म कर देने का ढिंढोरा पिटने वाली सरकार विफल हैं।आज लोग बहन जी को आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। उन्होंने ने दावा किया कि सर्व समाज के सहयोग से अगली सरकार बहुजन समाज पार्टी की बनेगी। बैठक की अध्यक्षता लालचंद प्रजापति व संचालन निजामाबाद विधान सभा अध्यक्ष राम पूजन ने किया।
बैठक में संतोष प्रधान , बामसेफ संयोजक अमृत लाल ,ओमप्रकाश प्रजापति ,डा0 बाबूराम , अतवारू मौर्य , चन्दरभान प्रजापति ललशू प्रजापति कृष्णा राजभर शोभा प्रजापति, कंचन प्रजापति ,सुरसत्ती देवी , शिवांगी , दिब्या आदि लोग मौजूद रहे।
